ETV Bharat / briefs

हरदा में 4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 5 - congratulate to corona patients

हरदा जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह जिले में कुल 27 मरीजों में से 22 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

4 corona patients returned home in Harda
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:47 PM IST

हरदा। जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज किया गया. इस तरह जिले में कुल 27 मरीजों में से 22 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

4 corona patients returned home in Harda
हरदा में 4 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर लौटे घर

मरीजों ने मेडिकल टीम का जताया आभार

जिन चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया उनमें एक युवक खेड़ीपुरा का रहने वाला है, जबकि तीन मरीज मानपुरा निवासी हैं, जिसमें 65 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री शामिल हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त सभी मरीजों ने मेडिकल टीम को धन्यवाद किया. मरीजों ने कहा कि, अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, उन्हें समय पर नाश्ता, भोजन एवं दवा दी गई.

कलेक्टर ने दी सावधान रहने की हिदायत

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मरीज़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वे अभी 10 दिन अपने घर के एक कमरे में ही क्वारंटीन रहें, घर के अन्य सदस्यों से भी मिले-जुले नहीं, संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है. कलेक्टर ने मरीज़ों के स्वस्थ होने पर मेडिकल टीम को भी बधाई दी. इसके अलावा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को शुभकामनाएं दी.

सीएमएचओ ने दी दवाई

वहीं सीएमएचओ किशोर कुमार नागवंशी और सिविल सर्जन शिरीष रघुवंशी ने मरीज़ों को आगामी दिनों के लिए दवाइयां दी और उनसे समय पर दवा लेने के लिए कहा. बता दें कि, जिले में अभी तक कुल 22 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, इस तरह अब जिले में कोरोना के कुल पांच मरीज ही बचे हैं.

हरदा। जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज किया गया. इस तरह जिले में कुल 27 मरीजों में से 22 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

4 corona patients returned home in Harda
हरदा में 4 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर लौटे घर

मरीजों ने मेडिकल टीम का जताया आभार

जिन चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया उनमें एक युवक खेड़ीपुरा का रहने वाला है, जबकि तीन मरीज मानपुरा निवासी हैं, जिसमें 65 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री शामिल हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त सभी मरीजों ने मेडिकल टीम को धन्यवाद किया. मरीजों ने कहा कि, अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, उन्हें समय पर नाश्ता, भोजन एवं दवा दी गई.

कलेक्टर ने दी सावधान रहने की हिदायत

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मरीज़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वे अभी 10 दिन अपने घर के एक कमरे में ही क्वारंटीन रहें, घर के अन्य सदस्यों से भी मिले-जुले नहीं, संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है. कलेक्टर ने मरीज़ों के स्वस्थ होने पर मेडिकल टीम को भी बधाई दी. इसके अलावा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को शुभकामनाएं दी.

सीएमएचओ ने दी दवाई

वहीं सीएमएचओ किशोर कुमार नागवंशी और सिविल सर्जन शिरीष रघुवंशी ने मरीज़ों को आगामी दिनों के लिए दवाइयां दी और उनसे समय पर दवा लेने के लिए कहा. बता दें कि, जिले में अभी तक कुल 22 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, इस तरह अब जिले में कोरोना के कुल पांच मरीज ही बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.