ETV Bharat / briefs

बीज नहीं मिलने से परेशान हो रहे किसान, अधिकारियों पर लगाया ज्यादा दाम वसूलने का आरोप - mp breaking

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, खेत तैयार हैं, लेकिन कृषि विभाग द्वारा बीज नहीं दिए जाने से किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों ने अधिकारियों पर बीजों के ज्यादा दाम वसूलने का आरोप भी लगाया है.

बीज नहीं मिलने से परेशान किसान
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 3:08 PM IST

आगर। कृषि विभाग से बोनी के लिए बीज उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को सुबह से ही कृषि विभाग के सामने किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन विभाग के पास बीज ही नहीं था.

बीज नहीं मिलने से परेशान किसान


किसानों ने बताया कि वह दो दिन से बीज के लिए कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा. जिसकी वजह से उन्हें फसल की बोनी में देरी हो रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सरकार से किसानों के लिए जितना बीज आया, सब बांट दिया गया है. किसानों ने अधिकारियों पर बीजों के ज्यादा दाम वसूलने का आरोप भी लगाया है.

आगर। कृषि विभाग से बोनी के लिए बीज उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को सुबह से ही कृषि विभाग के सामने किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन विभाग के पास बीज ही नहीं था.

बीज नहीं मिलने से परेशान किसान


किसानों ने बताया कि वह दो दिन से बीज के लिए कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा. जिसकी वजह से उन्हें फसल की बोनी में देरी हो रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सरकार से किसानों के लिए जितना बीज आया, सब बांट दिया गया है. किसानों ने अधिकारियों पर बीजों के ज्यादा दाम वसूलने का आरोप भी लगाया है.

Intro:किसान बोवनी के लिए परेशान हो रहा है, और उसे कृष विभाग के पास से भी बीज उपलब्ध नही हाे पा रहा है। ऐस मे किसान समय पर बोवनी नहीं कर पा रहे है।Body:लेकिन विभाग के पास पर्याप्त मात्रा मे बीज उपलब्ध नही है, एेसे मंे किसानाें को कई परेशानीयांे का सामना करना पड रहा है। एक दिन पहले तो स्थिति यह बनी थी कि किसानो की भीड जमा हो जाने के कारण विभाग के अधिकारीयों को पुलिस की मौजूदगी में बीज वितरण करना पडा था। मंगलवार को सुबह से ही बीज के लिए किसानांे की भीड कृषि विभाग के बाहर जमा हो गई। लेकिन विभाग के पास बीज ही नहीं बचा इसलिए किसानो का मंगलवार को दिन भर बीज नहीं मिल पाया। क्षेत्र के ग्राम माणा, पायली, ढाबला, मैना, मोडी, अंतरालिया, नांदना, ,खैराना, सहित कई अन्य गांवो से बीज लेने के लिए आए किसान प्रभुलाल, दयाराम, मोहनलाल, शिवनारायण, शंकरलाल, ईश्वरसिंह सहि कई अन्य ने बताया कि हम दाे दिन से बीज के लिए परेशान हो रहे है, लेकिन कृषि विभाग के द्वारा हमें बीज नहीं दिया जा रहा है। हम कल भी बीज के लिए परेशान हुएं थे और मंगलवार को को सुबह से ही बीज के लिए यहां खडे है, लेकिन बीज कब मिलेगा इसके अतेपते नहीं है। उधर अधिकारीयों का कहना है कि शासन से जितना बीज आया था उतना वितरित कर दिया गया है। वहीं कुछ किसानांे ने अधिकारीयो पर यह आरोप भी लगाया है कि उनके द्वारा बीज के दाम ज्यादा लिए जा रहे है।Conclusion:अभी तक 44 हजार हैक्टेयर मंे से कम वर्षा होने के कारण अभी तक 20 प्रतिशत िहस्से में ही बोवनी हाे पाई है। शेष 80 प्रतिशत हिस्से में बोवनी कार्य होना बाकी है। बारिश होने से पूर्व ही किसान बोवनी के लिए बीज का इंतजाम कर रहे है, लेकिन बीज नही मिलने के कारण उन्है काफी परेशानी हो रही है। यदी ऐसा ही रहा तो आगे चलकर किसानांे को लिए यह समस्या बढ जाएगी और वर्षा हो गई तो फिर किसान बोवनी कार्य में पिछड भी सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.