आगर। कृषि विभाग से बोनी के लिए बीज उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को सुबह से ही कृषि विभाग के सामने किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन विभाग के पास बीज ही नहीं था.
किसानों ने बताया कि वह दो दिन से बीज के लिए कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा. जिसकी वजह से उन्हें फसल की बोनी में देरी हो रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सरकार से किसानों के लिए जितना बीज आया, सब बांट दिया गया है. किसानों ने अधिकारियों पर बीजों के ज्यादा दाम वसूलने का आरोप भी लगाया है.