बड़वानी। जिले के प्रसिद्ध नाग तीर्थ नागलवाड़ी शिखरधाम में नागपंचमी के अवसर पर हर साल लगने वाले मेले का आयोजन इस बार नहीं किया गया. साथ ही मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन ने भिलटदेव मन्दिर के पट पांच दिन के लिए बन्द करने का निर्णय लिया है.
इस मंदिर पर नागपंचमी के दिन करीब 5 लाख लोग भीलटदेव के दर्शन करने आते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है. साथ मंदिर में भक्तों की भीड़ न जुटे, इसके लिए मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
वहीं भीलटदेव मंदिर समिति के सदस्यों और पुजारियों ने भिलटदेव का पूजन किया. इस दौरान भगवान का अभिषेक कर महाआरती की गई. जिसमें कई श्रद्धालु भिलट देव के दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन शिखर धाम के नीचे तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस लौटा दिया.
दोपहर के वक्त कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह भीलटधाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के दर्शन कर मन्दिर समिति के सदस्यों से चर्चा की और आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण को लेकर मन्दिर संचालन की जानकारी ली.