ETV Bharat / briefs

इटारसी से बुधनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण, सफल ट्रायल के बाद चलाई जाएगी ट्रेन

रेलवे सीआरएस अरविन्द जैन, डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा कई रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों ने इटारसी से बुदनी तक रेलवे ट्रॉली में बैठकर थर्ड लाइन का निरीक्षण किया.

थर्ड लाइन का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:01 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी से बुधनी तक सफल ट्रायल के बाद थर्ड लाइन पर 9 कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी. सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही इटारसी से बुधनी तक थर्ड लाइन की मंजूरी रेलवे को दी जाएगी. इसी सिलसिले में मध्य रेलवे के सीआरएस कमिश्नर ऑफ सेफ्टी अरविंद जैन पंजाब मेल से इटारसी जंक्शन पहुंचे.

थर्ड लाइन का निरीक्षण


रेलवे सीआरएस अरविन्द जैन, डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने इटारसी से बुधनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण ट्रॉली से किया. वहीं शाम को इटारसी के पार्सल ऑफिस के पास 9 कोच की ट्रेन चलाई गई. ट्रेन से सीआरएस डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी विंडो निरीक्षण करते हुए बुधनी पहुंचे.

होशंगाबाद। इटारसी से बुधनी तक सफल ट्रायल के बाद थर्ड लाइन पर 9 कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी. सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही इटारसी से बुधनी तक थर्ड लाइन की मंजूरी रेलवे को दी जाएगी. इसी सिलसिले में मध्य रेलवे के सीआरएस कमिश्नर ऑफ सेफ्टी अरविंद जैन पंजाब मेल से इटारसी जंक्शन पहुंचे.

थर्ड लाइन का निरीक्षण


रेलवे सीआरएस अरविन्द जैन, डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने इटारसी से बुधनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण ट्रॉली से किया. वहीं शाम को इटारसी के पार्सल ऑफिस के पास 9 कोच की ट्रेन चलाई गई. ट्रेन से सीआरएस डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी विंडो निरीक्षण करते हुए बुधनी पहुंचे.

Intro:सीआरएस ने रेलवे की थर्ड लाईन चलाई ट्रेन
इटारसी रेलवे जंक्शन पर आज मध्य रेलवे के सीआरएस कमिश्नर ऑफ सेफ्टी अरविंद जैन पंजाब मेल से इटारसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्राली में बैठकर थर्ड लाइन का ट्राईल किया। Body:सुबह के समय रेलवे सीआरएस अरविन्द जैन, डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा अनेक रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी इटारसी से बुदनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण ट्राली से किया। वहीं शाम को इटारसी के पार्सल ऑफिस के पास 9 कोच की ट्रेन से चलाई गई। इस दौरान ट्रेन से सीआरएस डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने विंडो निरीक्षण करते हुए इटारसी से बुधनी ट्रेन चलाई गई।
सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही इटारसी से बुधनी तक थर्ड लाइन की मंजूरी रेलवे को दी जाएगी।Conclusion:इटारसी से बुधनी सफल ट्रायल के बाद चलाई जाएगी ट्रेन है
थर्ड लाईन पर पहली बार 9 कोच की चलाई गई ट्रेन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.