मुरैना। भीहड़ और डाकू के लिए जाने वाले चंबल क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट अब भी कम नहीं हुई है, ताजा मामला मुरैना का है. यहां अपराधी इतने बेखौफ है कि खुलेआम आते हैं और एक मकान पर देर रात 5 से 6 बार लगातार फायरिंग कर जाते हैं. मकान में एक युवक भी मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि वो बदमाशों की गोलियों का शिकार नहीं हुआ.
मुरैना के रामनगर इलाके में जिस मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की वो एक ईंट भट्ठा चलाने वाले विजय बाहदुर का है. जब फाइरिंग को लेकर विजय बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले रितेश परमार, कान्हा पंडित और प्रमोद माहौर नाम के बदमाश उसके भट्ठे पर मजदूरों को टेरर दिखा रहे थे, तभी उसने बीच बचाव कर तीनों बदमाशों को भगा दिया, लेकिन बदमाशों में इसी बात की ठसक रह गई.
विजय बाहदुर ने बताया कि उनके घर में फायरिंग के वक्त उनका भतीजा मौजूद था. जब उसने गेट खोला तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वो बाल-बाल बच गया. साथ ही घर के बाहर खड़ी बोलेरों को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है. मामले की शिकायत भी थाने में करा दी गई है.
पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें से कान्हा पंडित पहले से जिला बदर बदमाश है. अब ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है कि जिला बदर बदमाश जिले की सीमा में आया कैसे?