ETV Bharat / briefs

दस्यु उन्मूलन के बाद भी चंबल की घाटी में गूंज रही है गोलियों की तड़तड़ाहट, अपराधी हुए बेलगाम - police

मुरैना में अपराधियों की हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. तीन बाइक सवार बादमशों ने एक मकान पर रात के समय कट्टे से 5 से 6 बार लगातार फायरिंग की जिसमें एक युवक बाल-बाल गोली का शिकार होने से बच गया.

मुरैना में अपराधी हुए बेलगाम
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:50 PM IST

मुरैना। भीहड़ और डाकू के लिए जाने वाले चंबल क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट अब भी कम नहीं हुई है, ताजा मामला मुरैना का है. यहां अपराधी इतने बेखौफ है कि खुलेआम आते हैं और एक मकान पर देर रात 5 से 6 बार लगातार फायरिंग कर जाते हैं. मकान में एक युवक भी मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि वो बदमाशों की गोलियों का शिकार नहीं हुआ.

मुरैना में अपराधी हुए बेलगाम

मुरैना के रामनगर इलाके में जिस मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की वो एक ईंट भट्ठा चलाने वाले विजय बाहदुर का है. जब फाइरिंग को लेकर विजय बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले रितेश परमार, कान्हा पंडित और प्रमोद माहौर नाम के बदमाश उसके भट्ठे पर मजदूरों को टेरर दिखा रहे थे, तभी उसने बीच बचाव कर तीनों बदमाशों को भगा दिया, लेकिन बदमाशों में इसी बात की ठसक रह गई.

विजय बाहदुर ने बताया कि उनके घर में फायरिंग के वक्त उनका भतीजा मौजूद था. जब उसने गेट खोला तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वो बाल-बाल बच गया. साथ ही घर के बाहर खड़ी बोलेरों को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है. मामले की शिकायत भी थाने में करा दी गई है.

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें से कान्हा पंडित पहले से जिला बदर बदमाश है. अब ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है कि जिला बदर बदमाश जिले की सीमा में आया कैसे?

मुरैना। भीहड़ और डाकू के लिए जाने वाले चंबल क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट अब भी कम नहीं हुई है, ताजा मामला मुरैना का है. यहां अपराधी इतने बेखौफ है कि खुलेआम आते हैं और एक मकान पर देर रात 5 से 6 बार लगातार फायरिंग कर जाते हैं. मकान में एक युवक भी मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि वो बदमाशों की गोलियों का शिकार नहीं हुआ.

मुरैना में अपराधी हुए बेलगाम

मुरैना के रामनगर इलाके में जिस मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की वो एक ईंट भट्ठा चलाने वाले विजय बाहदुर का है. जब फाइरिंग को लेकर विजय बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले रितेश परमार, कान्हा पंडित और प्रमोद माहौर नाम के बदमाश उसके भट्ठे पर मजदूरों को टेरर दिखा रहे थे, तभी उसने बीच बचाव कर तीनों बदमाशों को भगा दिया, लेकिन बदमाशों में इसी बात की ठसक रह गई.

विजय बाहदुर ने बताया कि उनके घर में फायरिंग के वक्त उनका भतीजा मौजूद था. जब उसने गेट खोला तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वो बाल-बाल बच गया. साथ ही घर के बाहर खड़ी बोलेरों को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है. मामले की शिकायत भी थाने में करा दी गई है.

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें से कान्हा पंडित पहले से जिला बदर बदमाश है. अब ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहा है कि जिला बदर बदमाश जिले की सीमा में आया कैसे?

Intro:एंकर - मुरैना में अपराधियों की हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।शहर के रामनगर तिराहे पर रात के समय फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत का महौल बन गया है।रामनगर तिराहे पर तीन बाइकसवार बादमशों ने एक मकान पर रात के समय कट्टे से 5-6 बार लगातार फायरिंग की।जिसमें एक युवक बाल-बाल बच गया।बदमाशों ने मकान के बाहर खडी बिलेरो के कांच भी तोड़ डाले।यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

वीओ1 - ईंट भट्ठा मालिक विजय बहादुर सिंह जो कि फाटक बाहर रामनगर तिराहे पर निवास करते है।रविवार की दोपहर बड़ोखर स्थित ईंट भट्ठा पर काम करने वाली लेबर से तीनों बादमश रितेश परमार,कान्हा पंडित और प्रमोद माहौर टेरर दिखाने पर गाली गलौच व मारपीट कर रहे थे।उसी दौरान विजय बहादुर वहां आकर उन लोगों को समझा बुझाकर तीनों लोगों को भगा दिया।इसी बात को लेकर तीनों बादमश रविवार की रात रामनगर तिराहे पर विजय बहादुर के घर पहुंचकर कट्टे से फायरिंग करने लगे।फायरिंग की आवाज सुनकर विजय का भतीजा आतेंन्द्र ने गेट खोलकर देखा तो बदमाशों ने उस पर भी कट्टे से फायर किया।जिसमें वो बाल-बाल बचा।घर के बाहर खड़ी बिलेरो के कांच भी तोड़ डाले।ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सीसीटीवी फुटेज व विजय सिंह की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।तीनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है,पुलिस के मुताबिक कान्हा पंडित जिला बदर बादमश है।


Body:बाईट1 - विजय बहादुर सिंह - ईट भट्टा मालिक
बाईट2 - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.