रीवा। रीवा सहित विंध्य के कई जिलों में बीएसएनएल की सेवा बन्द होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. इलाके में पांच रुट पर फोन लाइन कट जाने से यह परेशानी आ रही है.
रीवा जिले सहित सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल की मोबाइल सेवा बन्द है. पांच रुट चाकघाट-इलाहाबाद, व्यवहारी-शहडोल, जबलपुर-रीवा के साथ अन्य स्थानों पर फोन लाइन कट जाने से बीएसएनएल की सेवाएं दो दिनों से बंद है.
बीएसएनएल अधिकारी का कहना है कि रोड बाइंडिंग वर्क होने के कारण लाइन बन्द हो गई थी, जिसे अब सुधार लिया गया है. वहीं उन्होने लोगों को लाइन बंद होने से हुई दिक्कतों के लिए बीएसएनएल की तरफ से उन्होने खेद प्रकट किया है साथ ही उन्होने कहा कि बीएसएनएल की पूरी टीम दिन-रात लोगों की सेवा के लिए कार्यरत है.