सागर। जिले में तेज बारिश और हवा के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में अपना दौरा रद्द कर दिया है. शिवराज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बांसा गांव आने वाले थे. लेकिन तेज बारिश और हवा के कारण कार्यक्रम स्थल में बना पंडाल उड़ गया. जिससे गोविन्द सिंह राजपूत को टूटे मंच से अकेले ही जनता को संबोधित करना पड़ा, इस दौरान एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.
दरअसल सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होने वाले हैं. यहां से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का चुनाव लड़ना तय है. इसी को लेकर शिवराज केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियां बताने आने वाले थे. इसके लिए 2 बजे का समय रखा गया था.
वहीं बारिश रूकने के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ हेलीपैड का मुआयना किया, जहां स्थिति अनुकूल नहीं होने के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री के आने की पूरी संभावनाएं समाप्त हो गई. उसके बाद राजपूत ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ टूटे मंच से ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया. हालांकि इस दौरान एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.