अशोकनगर। जिला अस्पताल में लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. समय पर ब्लड मिलने के बाद भी मरीज को नहीं चढ़ा पाने के कारण एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. इस गंभीर लापरवाही के बाद जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और विधायक जजपाल सिंह जज्जी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मृत बच्चे के परिजनों से मुलाकात की.
परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने CHMO और कलेक्टर मंजू शर्मा को बुलाया और दोषी स्टाफ पर आपराधिक मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
इस मामले में ब्लड बैंक की गंभीर लापरवाही सामने आई है. जानकारी के अनुसार पहाड़ा गांव के 11 वर्षीय अभिषेक प्रजापति को कल शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने मरीजों के परिजन को ब्लड की व्यवस्था करने के लिए कहा. बच्चे को एबी पॉजीटिव ब्लड की जरूरत थी, लेकिन अस्पताल में इस ग्रुप का ब्लड ही नहीं था. इसके बाद भी डोनर से ब्लड लिया गया. खून लेने के बाद भी मरीज को ब्लड देने से मना कर दिया गया.
रक्तदाता चंद्रपाल रघुवंशी का कहना है कि बिना जांच किए ही उनके ब्लड को ले लिया गया. इसके बाद बच्चे के ब्लड से मैच नहीं होने का हवाला देकर खून की व्यवस्था करने को कहा गया. इस दौरान परिजन ब्लड के लिए परेशान होते रहे और जिला अस्पताल से प्राइवेट पैथोलॉजी तक के चक्कर लगाते रहे. इसी बीच 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
मौत की खबर के बाद प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और विधायक जजपाल सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर और सीएचएमओ को बुलाकर दोषी कर्मचारियों को निलंबित करने और FIR दर्ज करने के निर्देश दिए