भोपाल। ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी के लिए केंद्र सरकार द्वारा जवाब ना देने को लेकर कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री सचिन यादव ने नाराजगी जताई है. कृषि मंत्री ने कहा कि वे दो बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अब तक कोई जवाब केंद्र सरकार से नहीं मिला है.
कृषि विभाग ने 14 जून को ग्रीष्मकालीन उड़द और मूंग की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कराने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पहला प्रस्ताव तैयार कर भेजा था. प्रस्ताव पर कोई जवाब ना आने पर इसके 10 दिन बाद एक और पत्र केंद्र सरकार को भेजा गया.
पत्र में बताया गया कि राज्य में पीएसएस अंतर्गत ग्रीष्मकालीन उड़द और मूंग के उपार्जन के लिए 24 जून से 31 जुलाई तक का समय प्रस्तावित है. इन दोनों पत्रों का अब तक केंद्र से राज्य सरकार को कोई जवाब नहीं मिला है. कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री सचिन यादव ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये किसानों के हित से जुड़ा मुद्दा है लिहाजा केंद्र सरकार को इस पर संवेदनशील रवैया दिखाना चाहिए.