नीमच। जिला प्रशासन ने घंटाघर इलाके को कंटेनमेंट फ्री जोन घोषित कर दिया है, इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने खुशी जताई. साथ ही जिला प्रशासन के अमले पर फूलों का वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया. विधायक दिलीप सिंह व कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने भी कंटेनमेंट क्षेत्र में 21 दिनों तक सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों व स्वंय सेवकों का नारियल भेंटकर पुष्पवर्षा के साथ सम्मानित किया.
इस दौरान विधायक दिलीप सिंह, कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बैरिकेड्स हटाकर घंटाघर इलाके को कंटेनमेंट फ्री जोन घोषित कर दिया है. सभी ने रहवासियों को बधाई दी. विधायक दिलीप सिंह ने कहा कि, घंटाघर क्षेत्र के रहवासियों ने शासन के नियमों का पालन करते हुए धैर्य व संयम का परिचय दिया है. कंटेनमेंट से मुक्त करने में सहयोग किया है. सभी रहवासी आगे भी मॉस्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके.
कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने भी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भविष्य में सभी रहवासी सतर्क रहें, सावधानी बरतें और कोरोना से स्वयं को बचाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इस मौके पर अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसएल शाक्य, सीएसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.