ETV Bharat / briefs

नरसिंहपुर: तेरहवीं करा रहे परिवार पर हुुई दंडात्मक कार्रवाई - Corona in Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले के हीरापुर गांव में तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन कर रहे एक परिवार पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है.

Punitive action taken against family doing thirteenth
Punitive action taken against family doing thirteenth
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:06 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई गई है. उसके बाद भी कई लोग सरकार की गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके ऊपर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. ऐसी ही एक कार्रवाई तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में की गई है, जहां तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन कर रहे एक परिवार पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है.

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि हीरापुर गांव में काशीराम ने तेरहवी का आयोजन किया था. जिसमें लगभग 300-400 लेाग एकत्रित हुए थे, जो की प्रशासन की गाइडलाईन का उल्लंघन है. जिसके चलते आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

एसआई सरोज ठाकुर ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को निर्देशित करते हुए आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही है, सुरक्षा और सावधानियों को लेकर बार-बार प्रेरित किया जा रहा है. इसके बाबजूद भी यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए लेागों को इस दिशा में प्रशासन का मिलकर सहयोग करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है. इस संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क एवं जरूरी काम पड़ने पर ही घर वाहर निकलें, फालतू में सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने से बचें. बाहर से आकर घर में प्रवेश करते हुए छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों से फासला बनाकर रखें. सैनेटाइजर या साबुन से हाथ धुलकर ही अंदर प्रवेश करें.

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई गई है. उसके बाद भी कई लोग सरकार की गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके ऊपर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. ऐसी ही एक कार्रवाई तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में की गई है, जहां तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन कर रहे एक परिवार पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है.

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि हीरापुर गांव में काशीराम ने तेरहवी का आयोजन किया था. जिसमें लगभग 300-400 लेाग एकत्रित हुए थे, जो की प्रशासन की गाइडलाईन का उल्लंघन है. जिसके चलते आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

एसआई सरोज ठाकुर ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को निर्देशित करते हुए आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही है, सुरक्षा और सावधानियों को लेकर बार-बार प्रेरित किया जा रहा है. इसके बाबजूद भी यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए लेागों को इस दिशा में प्रशासन का मिलकर सहयोग करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है. इस संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क एवं जरूरी काम पड़ने पर ही घर वाहर निकलें, फालतू में सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने से बचें. बाहर से आकर घर में प्रवेश करते हुए छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों से फासला बनाकर रखें. सैनेटाइजर या साबुन से हाथ धुलकर ही अंदर प्रवेश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.