ETV Bharat / briefs

जिस पंडित ने करवाई शादी, उसी के साथ फरार हुई दुल्हन, लौटी तो पुलिस से की ये मांग - bride

विदिशा में शादी कराने वाले पंडित के साथ भागने वाली दुल्हन ने थाने पहुंचकर बयान दिया है, जिसके बाद से वह फिर से सुर्खियों में आ गई है. दुल्हन ने बयान दिया है कि वह पंडित के साथ ही रहेगी.

कांन्पेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 5:30 PM IST

विदिशा। शादी कराने वाले पंडित के साथ भागने वाली दुल्हन ने थाने पहुंचकर बयान दिया है, जिसके बाद से वह फिर से सुर्खियों में आ गई है. सिरोंज थाने में दुल्हन ने कहा कि वह पंडित के साथ ही रहना चाहती है. इधर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी रही और उधर दुल्हन पंडित के साथ जम्मू कश्मीर और दिल्ली घूम कर वापस पहुंच गई.

परिजन और पुलिस अधिकारी


सिरोंज थाने पहुंची दुल्हन ने बयान दिया है कि अब 'वह शादी कराने वाले पंडित के साथ ही रहना चाहेगी. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पंडित खुद भी शादीशुदा है. जिसके दो बच्चे और पत्नी है. वहीं एक बार सुसराल जाने के बाद दुल्हन पंडित के साथ ही रहना चाहती है. बताया यह भी जा रहा है कि पंडित और दुल्हन करीब 2 साल से एक दूसरे को प्यार करते थे.


बता दें कि, बीते 7 मई को सिरोंज के टोरी बागरोद गांव निवासी यह दुल्हन की शादी बासौदा के पास एक गांव से हुई थी, इस लड़की की शादी कराने वाले पंडित के साथ ही लड़की 23 मई को फरार हो गई थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने सिरोज थाने में दर्ज करवाई थी. तब से अभी तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. वहीं अब लड़की और पंडित जम्मू कश्मीर और दिल्ली घूम कर अपने आप वापस पहुंचे गए हैं.

विदिशा। शादी कराने वाले पंडित के साथ भागने वाली दुल्हन ने थाने पहुंचकर बयान दिया है, जिसके बाद से वह फिर से सुर्खियों में आ गई है. सिरोंज थाने में दुल्हन ने कहा कि वह पंडित के साथ ही रहना चाहती है. इधर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी रही और उधर दुल्हन पंडित के साथ जम्मू कश्मीर और दिल्ली घूम कर वापस पहुंच गई.

परिजन और पुलिस अधिकारी


सिरोंज थाने पहुंची दुल्हन ने बयान दिया है कि अब 'वह शादी कराने वाले पंडित के साथ ही रहना चाहेगी. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पंडित खुद भी शादीशुदा है. जिसके दो बच्चे और पत्नी है. वहीं एक बार सुसराल जाने के बाद दुल्हन पंडित के साथ ही रहना चाहती है. बताया यह भी जा रहा है कि पंडित और दुल्हन करीब 2 साल से एक दूसरे को प्यार करते थे.


बता दें कि, बीते 7 मई को सिरोंज के टोरी बागरोद गांव निवासी यह दुल्हन की शादी बासौदा के पास एक गांव से हुई थी, इस लड़की की शादी कराने वाले पंडित के साथ ही लड़की 23 मई को फरार हो गई थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने सिरोज थाने में दर्ज करवाई थी. तब से अभी तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. वहीं अब लड़की और पंडित जम्मू कश्मीर और दिल्ली घूम कर अपने आप वापस पहुंचे गए हैं.

Intro: । क्या हुआ जब प्यार चढ़ा परवान प्रेमी जोड़ा भूल गया अपना घर परिवार।
Body:एमपी जिला विदिशा सिरोंज
स्लंग । क्या हुआ जब प्यार चढ़ा परवान प्रेमी जोड़ा भूल गया अपना घर परिवार।

एंकर । विदिशा जिले के सिरोंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने और सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे दरअसल यह मामला है कुछ दिन पहले पंडित के साथ फरार हुई दुल्हन का जो हाल ही में सिरोंज थाने में पहुंचकर बयान देकर फिर एक बार सुर्खियों में है बताया यह जा रहा है कि लड़की अब पंडित के साथ ही रहना चाहती है गौरतलब है कि 7 मई को सिरोंज के ग्राम टोरी बागरोद की निवासी यह दुल्हन की शादी बासौदा के पास एक गांव से हुई थी इस लड़की की शादी कराने वाले पंडित के साथ ही लड़की 23 मई को फरार हो गई थी जिसकी शिकायत परिजनों ने सिरोज थाने में दर्ज करवाई थी तब से अभी तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी वही अब लड़की और पंडित जम्मू कश्मीर और दिल्ली घूम कर वापस पहुंचे है जहां लड़की ने थाने में बयान दिए हैं कि अब मैं शादी कराने वाले पंडित के साथ ही रहना चाहूंगी हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पंडित खुद भी शादीशुदा है जिसके दो बच्चे और पत्नी है वही एक बार सुसराल जाने के बाद दुल्हन पंडित के साथ रहना चाहती है बताया यह भी जा रहा है कि पंडित और लड़की एक दूसरे से करीब 2 साल से प्यार करते थे अब सवाल यहां प्यार करने का नहीं है सवाल है उन तो जिंदगीयों का जिनके साथ इन दोनों ने साथ जन्मो जीने मरने की कसम खाई है
Bite 1लड़की के पिता
Bite 2 s.i. माथुर सिंहConclusion:विदिशा जिले के सिरोंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने और सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे दरअसल यह मामला है कुछ दिन पहले पंडित के साथ फरार हुई दुल्हन का जो हाल ही में सिरोंज थाने में पहुंचकर बयान देकर फिर एक बार सुर्खियों में है बताया यह जा रहा है कि लड़की अब पंडित के साथ ही रहना चाहती है गौरतलब है कि 7 मई को सिरोंज के ग्राम टोरी बागरोद की निवासी यह दुल्हन की शादी बासौदा के पास एक गांव से हुई थी इस लड़की की शादी कराने वाले पंडित के साथ ही लड़की 23 मई को फरार हो गई थी जिसकी शिकायत परिजनों ने सिरोज थाने में दर्ज करवाई थी तब से अभी तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी वही अब लड़की और पंडित जम्मू कश्मीर और दिल्ली घूम कर वापस पहुंचे है जहां लड़की ने थाने में बयान दिए हैं कि अब मैं शादी कराने वाले पंडित के साथ ही रहना चाहूंगी हैरान कर देने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.