रतलाम। जिले के पिपलौदा में आंगनवाड़ी के बच्चों को कोबरा से बचाने वाले 12 साल के बच्चे समर्पण मालवीय को जीवन रक्षा पदक के लिए चयनित किया गया है.15 अगस्त पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथों समर्पण को जीवन रक्षा पदक और 1 लाख रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा.
दरअसल 1 साल पहले पिपलौदा की एक आंगनवाड़ी में जहरीला सांप घुस गया था. आंगनवाड़ी में करीब 40 बच्चे मौजूद थे. समर्पण के पिता गणेश मालवीय सांप पकड़ने में माहिर है, लेकिन उस वक्त गणेश मालवीय घर पर मौजूद नहीं थे. पिता की अनुपस्थिति में समर्पण मालवीय जहरीले कोबरा सांप को पकड़ उसे जंगल मे छोड़ दिया, जिस पर स्थानीय प्रशासन ने समर्पण का नाम बहादुरी पुरुस्कार के लिये भेजा था.
जीवन रक्षा अवार्ड पाने वाले समर्पण मालवीय का कहना है कि सांप को पकड़ने का हुनर उन्होंने अपने पिता से सीख था. लेकिन, उन्हें कोबरा सांप को पकड़ते समय डर लग रहा था. जब बच्चों की जान पर बन आई तो समर्पण ने बहादुरी के साथ सांप को पकड़ कर उसे जंगल मे छोड़ दिया. रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने समर्पण को अवार्ड मिलने की जानकारी दी और उसकी बहादुरी की प्रशंसा भी की है.