ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात - CEOs from key sectors

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ, क्वालकॉम के सीईओ और एडोब के चेयरमैन सहित अन्य कारोबारियों के साथ चर्चा की.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 1:27 AM IST

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया.

उन्होंने अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) के साथ एक-एक करके मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाक़ात की, उनमे एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं.

उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बैठक से पहले मोदी ने कहा था कि वह भारत में आर्थिक अवसरों से अवगत कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र की पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे.

उल्लेखनीय है कि नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर भारत सरकार ख़ासा जोर दे रही है. वहीं मोदी की लाल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विर्निर्माताओं में से एक भी है.

पीएम मोदी ने मार्क विडमार के साथ चर्चा की
पीएम मोदी और फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर चर्चा की. इस दौरान सीईओ ने पीएलआई योजना के तहत सौर ऊर्जा उपकरणों के निर्माण पर चर्चा की, जिसमें 'थीन फिल्म टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया जाता है.

पीएम के साथ बैठक के बाद के फर्स्ट सोलर सीईओ मार्क विडमार ने कहा कि स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में औद्योगिक नीति के साथ-साथ व्यापार नीति में एक मज़बूत संतुलन बनाने के लिए काम किया है, यह भारत में विनिर्माण स्थापित करने के लिए फर्स्ट सोलर जैसी कंपनियों के लिए एक आदर्श अवसर है.

पीएम मोदी ने एडोब के चेयरमैन चर्चा की
इसके अलावा पीएम मोदी ने एडोब के चेयरमैन शांतनु नारायण के साथ युवाओं को स्मार्ट शिक्षा प्रदान करने और अनुसंधान को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने भारतीय युवाओं द्वारा संचालित स्टार्ट-अप क्षेत्र पर भी चर्चा की.

बैठक के बाद एडोब के चेयरमैन ने कहा कि भारत में विस्तार कैसे किया जाए, इस बारे में उनके(प्रधानमंत्री मोदी) दृष्टिकोण के बारे में जानकर हमेशा बहुत खुशी होती है, जिन प्रमुख विषयों पर हमने बात की उनमें इनोवेशन में निरंतर निवेश एक था. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी आगे बढ़ाने का तरीका है:

पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो के साथ बैठक की
इसके अलावा पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो के साथ बैठक की. पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो ने कहा कि हमें भारत के साथ अपनी साझेदारी पर बहुत गर्व है. हम भारत के साथ मिलकर जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम खुश हैं.

मोदी और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ के साथ चर्चा की
विदेश मंत्राल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ और अध्यक्ष विवेक लाल ने नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की.

उल्लेखनीय है कि नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर भारत सरकार ख़ासा जोर दे रही है. वही मोदी की लाल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विर्निर्माताओं में से एक भी है.

गौरतलब है कि मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सातवीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी और जापान तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर होगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के अलावा मोदी का ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है.

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया.

उन्होंने अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) के साथ एक-एक करके मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाक़ात की, उनमे एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं.

उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बैठक से पहले मोदी ने कहा था कि वह भारत में आर्थिक अवसरों से अवगत कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र की पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे.

उल्लेखनीय है कि नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर भारत सरकार ख़ासा जोर दे रही है. वहीं मोदी की लाल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विर्निर्माताओं में से एक भी है.

पीएम मोदी ने मार्क विडमार के साथ चर्चा की
पीएम मोदी और फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर चर्चा की. इस दौरान सीईओ ने पीएलआई योजना के तहत सौर ऊर्जा उपकरणों के निर्माण पर चर्चा की, जिसमें 'थीन फिल्म टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया जाता है.

पीएम के साथ बैठक के बाद के फर्स्ट सोलर सीईओ मार्क विडमार ने कहा कि स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में औद्योगिक नीति के साथ-साथ व्यापार नीति में एक मज़बूत संतुलन बनाने के लिए काम किया है, यह भारत में विनिर्माण स्थापित करने के लिए फर्स्ट सोलर जैसी कंपनियों के लिए एक आदर्श अवसर है.

पीएम मोदी ने एडोब के चेयरमैन चर्चा की
इसके अलावा पीएम मोदी ने एडोब के चेयरमैन शांतनु नारायण के साथ युवाओं को स्मार्ट शिक्षा प्रदान करने और अनुसंधान को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने भारतीय युवाओं द्वारा संचालित स्टार्ट-अप क्षेत्र पर भी चर्चा की.

बैठक के बाद एडोब के चेयरमैन ने कहा कि भारत में विस्तार कैसे किया जाए, इस बारे में उनके(प्रधानमंत्री मोदी) दृष्टिकोण के बारे में जानकर हमेशा बहुत खुशी होती है, जिन प्रमुख विषयों पर हमने बात की उनमें इनोवेशन में निरंतर निवेश एक था. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी आगे बढ़ाने का तरीका है:

पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो के साथ बैठक की
इसके अलावा पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो के साथ बैठक की. पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो ने कहा कि हमें भारत के साथ अपनी साझेदारी पर बहुत गर्व है. हम भारत के साथ मिलकर जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम खुश हैं.

मोदी और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ के साथ चर्चा की
विदेश मंत्राल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ और अध्यक्ष विवेक लाल ने नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की.

उल्लेखनीय है कि नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर भारत सरकार ख़ासा जोर दे रही है. वही मोदी की लाल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विर्निर्माताओं में से एक भी है.

गौरतलब है कि मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सातवीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी और जापान तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर होगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के अलावा मोदी का ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 1:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.