ETV Bharat / bharat

नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, पूछ रहे थे 'रेट' - दिल्ली पुलिस ताजा खबर

राजधानी दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़के इन लड़कियों से उनके रेट पूछ रहे हैं. मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है.

north-east-girls
north-east-girls
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को छेड़ रहे हैं. उनसे रेट पूछ रहे हैं. इसके बाद उनमें से एक लड़की वीडियो बनाने लगती है, जिसके बाद लड़के माफी मांगने लगते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 10 मिनट का है. इस वीडियो में लड़कियां अपनी आपबीती भी बता रही हैं. लड़कियों के अनुसार, जब वो रात में हौज़ खास में खड़ी थीं तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें रोका और उनसे पूछा की तुम्हारा रेट कितना है. इस पर लड़कियां आक्रोशित हो गईं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के वीडियो में माफी मांगते नजर आए.

नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति पालीवाल का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है. इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू करने की आवश्यकता है. पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों के साथ हुई इस घटना को देखकर उन्हें बेहद बुरा लगा और गुस्सा भी आया. बदमाशों की दिल्ली में इतनी हिम्मत की किसी महिला से जाकर ऐसी घटिया बात कर सकें. यदि छेड़छाड़ के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए गए तो ऐसी हरकतें करने वालों के हौसले कभी कम नहीं होंगे. इस मामले में डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस को किसी भी तरह की कोई शिकायत नही मिली है. दिल्ली पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

north
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए हो रहा सेक्सटॉर्शन, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके

भारत के पूर्वोत्तर में सात राज्य हैं, जिन्हें सेवन सिस्टर के नाम भी जाना जाता है. इनमें असम, अरुणाचल, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैण्ड, शामिल हैं. ये राज्य प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाते हैं.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को छेड़ रहे हैं. उनसे रेट पूछ रहे हैं. इसके बाद उनमें से एक लड़की वीडियो बनाने लगती है, जिसके बाद लड़के माफी मांगने लगते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 10 मिनट का है. इस वीडियो में लड़कियां अपनी आपबीती भी बता रही हैं. लड़कियों के अनुसार, जब वो रात में हौज़ खास में खड़ी थीं तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें रोका और उनसे पूछा की तुम्हारा रेट कितना है. इस पर लड़कियां आक्रोशित हो गईं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के वीडियो में माफी मांगते नजर आए.

नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति पालीवाल का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है. इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू करने की आवश्यकता है. पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों के साथ हुई इस घटना को देखकर उन्हें बेहद बुरा लगा और गुस्सा भी आया. बदमाशों की दिल्ली में इतनी हिम्मत की किसी महिला से जाकर ऐसी घटिया बात कर सकें. यदि छेड़छाड़ के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए गए तो ऐसी हरकतें करने वालों के हौसले कभी कम नहीं होंगे. इस मामले में डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस को किसी भी तरह की कोई शिकायत नही मिली है. दिल्ली पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

north
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए हो रहा सेक्सटॉर्शन, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके

भारत के पूर्वोत्तर में सात राज्य हैं, जिन्हें सेवन सिस्टर के नाम भी जाना जाता है. इनमें असम, अरुणाचल, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैण्ड, शामिल हैं. ये राज्य प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाते हैं.

Last Updated : Jul 21, 2021, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.