ETV Bharat / bharat

MP Election 2023: दिल्ली में अहम बैठक के बाद राहुल गांधी का दावा-MP में Congress 150 सीटें जीतेगी - कर्नाटक चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस

कर्नाटक चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 150 सीटें मिलने का दावा किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में मध्यप्रदेश के नेताओं से चर्चा के बाद ये दावा किया. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश के बड़े नेता मौजूद रहे.

MP Election 2023
दिल्ली में अहम बैठक के बाद राहुल गांधी का दावा
author img

By

Published : May 29, 2023, 4:18 PM IST

दिल्ली में अहम बैठक के बाद राहुल गांधी का दावा

नई दिल्ली/भोपाल। नई दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक हुई. इसमें केंद्र स्तर के दिग्गज नेता मौजूद रहे. ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को सौंपी. बैठक में बताया गया कि कांग्रेस ने वचन पत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसमें किन-किन वचनों को रखा गया है, इसकी जानकारी दी गई. साथ ही जमीनी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी गई. बैठक में लगातार हार रहे 70 सीटों को लेकर चर्चा की गई. तय किया गया है कि इन सीटों पर समय से पहले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाए, ताकि उन्हें काम करने का ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके.

चुनावी तैयारी का ब्यौरा रखा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव की तैयारी का पूरा खाका बैठक में रखा. बैठक में जानकारी दी गई कि मंडलम व सेक्टर स्तर पर बूथ कमेटियां बन चुकी हैं. कुछ कमेटियां रह गईं हैं, जिन्हें जल्द ही गठित किया जाएगा. इसके साथ ही कमलनाथ ने प्रदेश स्तर पर उठाए जाने वाले मुद्दों की लिस्ट भी रखी. शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की रणनीति भी बैठक में बनाई गई. वहीं, बैठक में प्रदेश के नेताओं को नसीहत दी गई है कि कोई भी पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी नहीं करे. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और इस मुद्दे ने असर भी दिखाया .

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बड़े नेताओं की होंगी सभाएं : बताया जा रहा है कि बैठक में चुनाव अभियान के संचालन के लिए प्रदेश के सीनियर नेताओं की समिति बनाने पर विचार किया गया. तय किया गया है कि पार्टी नेताओं द्वारा अलग-अलग अंचलों से यात्रा निकाली जाएंगी. इन अंचलों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष की भी सभाएं कराई जाएंगी. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है.

दिल्ली में अहम बैठक के बाद राहुल गांधी का दावा

नई दिल्ली/भोपाल। नई दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक हुई. इसमें केंद्र स्तर के दिग्गज नेता मौजूद रहे. ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को सौंपी. बैठक में बताया गया कि कांग्रेस ने वचन पत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसमें किन-किन वचनों को रखा गया है, इसकी जानकारी दी गई. साथ ही जमीनी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी गई. बैठक में लगातार हार रहे 70 सीटों को लेकर चर्चा की गई. तय किया गया है कि इन सीटों पर समय से पहले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाए, ताकि उन्हें काम करने का ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके.

चुनावी तैयारी का ब्यौरा रखा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव की तैयारी का पूरा खाका बैठक में रखा. बैठक में जानकारी दी गई कि मंडलम व सेक्टर स्तर पर बूथ कमेटियां बन चुकी हैं. कुछ कमेटियां रह गईं हैं, जिन्हें जल्द ही गठित किया जाएगा. इसके साथ ही कमलनाथ ने प्रदेश स्तर पर उठाए जाने वाले मुद्दों की लिस्ट भी रखी. शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की रणनीति भी बैठक में बनाई गई. वहीं, बैठक में प्रदेश के नेताओं को नसीहत दी गई है कि कोई भी पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी नहीं करे. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और इस मुद्दे ने असर भी दिखाया .

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बड़े नेताओं की होंगी सभाएं : बताया जा रहा है कि बैठक में चुनाव अभियान के संचालन के लिए प्रदेश के सीनियर नेताओं की समिति बनाने पर विचार किया गया. तय किया गया है कि पार्टी नेताओं द्वारा अलग-अलग अंचलों से यात्रा निकाली जाएंगी. इन अंचलों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष की भी सभाएं कराई जाएंगी. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.