दमोह। छोटे और बड़े पर्दे की सिनेस्टार चाहत मणि पांडे का बॉलीवुड से मोहभंग हो गया है. उनकी बात सुनकर तो यही लगता है कि अब वह बॉलीवुड में काम करना नहीं चाहती हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता में स्पष्ट रूप से कहा कि वह राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
चुनाव लड़ने की इच्छा: दमोह जिले के छोटे से गांव चंडी चोपरा से निकलकर मुंबई तक अपनी पहचान बनाने वाली चाहत मणि पांडे अब राजनीति में आना चाहती हैं. उन्होंने आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि सभी दल अच्छे हैं. कोई भी दल खराब नहीं है. सभी दलों की यही मंशा रहती है कि वह समाज सेवा करें लोगों की भलाई और जनता के काम करें. इसलिए उनकी भी इच्छा है कि वह चुनाव लड़े.
जबेरा से हो सकती हैं प्रत्याशी: उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी उसी पार्टी से वह चुनाव लड़ेंगी. कुछ समय पूर्व चाहत मणि पांडे की भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थी. वह भगवती मानव कल्याण संगठन की भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जबेरा विधानसभा की प्रत्याशी हो सकती है. इसके जवाब में कहा कि वह शक्तिपुत्र महाराज से काफी प्रभावित हैं.
अदाकारी से लोग प्रभावित: पिछले दिनों उनके दर्शन करने ब्यौहारी स्थित आश्रम की गई थीं. वहां पर उन्होंने उनकी दीक्षा भी ली है. इसलिए उनका नाम इस पार्टी से जुड़ना स्वाभाविक है. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वह सिर्फ भाजचेपा से ही चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि चाहत पांडे ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. स्टार भारत पर प्रसारित मां तथा दंगल पर प्रसारित नथ के साथ जंजीर आदि छोटे पर्दे के अन्य सीरियल से लेकर साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को प्रभावित किया है.