हैदराबाद : ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल की चर्चा के बीच एक भारतीय का नाम भी सोशल मीडिया में छाया रहा. वह नाम है अमेरिका की क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर का. वसीम जाफर ने एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में जब युवा खिलाड़ी के बारे में बताया तो सौरभ भी ट्वीटर पर सामने आ गए.
ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए एलन मस्क ने लिखा था कि अमेरिका को भारत के टैलेंट का काफी फायदा मिल रहा है. मस्क ने यह ट्वीट स्ट्राइप सीईओ पैट्रिक कॉलिसन के ट्वीट के जवाब में किया था. इसके जवाब में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा कि ये सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक भारतीय ही है. सौरभ नेत्रावलकर के फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट किया था, दोनों जगह- ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड.
-
Nice to hear from you Wasim bhai! 😃 Glad I’m getting to pursue both my passions, Cricket and Computer Science in the US! 🇺🇸👍
— Saurabh Netravalkar (@Saurabh_Netra) November 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nice to hear from you Wasim bhai! 😃 Glad I’m getting to pursue both my passions, Cricket and Computer Science in the US! 🇺🇸👍
— Saurabh Netravalkar (@Saurabh_Netra) November 30, 2021Nice to hear from you Wasim bhai! 😃 Glad I’m getting to pursue both my passions, Cricket and Computer Science in the US! 🇺🇸👍
— Saurabh Netravalkar (@Saurabh_Netra) November 30, 2021
इसके बाद अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर ने वसीम जाफर को ट्वीट कर बताया कि मुझे याद है कि आपने ही मुझे पहले रणजी मैच के दौरान टेस्ट कैप दी थी. इसके बाद वसीम जाफर ने एक बार फिर दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे की तस्वीर के साथ ट्वीट किया. अमेरिका के कप्तान, मगर अपनी जड़ों को नहीं भूले.
सौरभ नेत्रावलकर बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. कूच बिहार के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं. वह भारत के लिए अंडर-19 भी खेल चुके हैं. 2018 में वह अमेरिका की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए.
पढ़ेंः जानिए, कौन हैं पराग अग्रवाल, जो महज 11 साल में बने Twitter के CEO