ETV Bharat / bharat

ED ने हेराल्ड हाउस को जब्त किया, कांग्रेस ने पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई - महंगाई पर कांग्रेस की बैठक

ईडी (ED) के द्वारा हेराल्ड हाउस को सील किए जाने के बाद कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Congress leader
कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा यहां हेराल्ड हाउस को सील किए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है, ताकि भविष्य की कार्रवाई पर विचार किया जा सके. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), जो कर्नाटक में थे, बुधवार देर रात दिल्ली लौट आए. बैठक में वह भी भाग लेंगे. पार्टी ने कहा है कि अनुमति न मिलने के बावजूद वह शुक्रवार को महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाएगी.

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ सरकार पर पार्टी नेताओं के साथ 'आतंकवादी' के रूप में व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'पूरा देश देख रहा है कि भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल के नेतृत्व के खिलाफ एक जांच एजेंसी को बिना सोचे-समझे तैनात किया गया है. आप (भाजपा) इस पार्टी, इसके नेताओं और संस्थानों को आतंकवादी मान रहे हैं.'

नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद ईडी ने यहां हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया. सिंघवी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की डिक्शनरी में 'डर' शब्द नहीं है.'

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा यहां हेराल्ड हाउस को सील किए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है, ताकि भविष्य की कार्रवाई पर विचार किया जा सके. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), जो कर्नाटक में थे, बुधवार देर रात दिल्ली लौट आए. बैठक में वह भी भाग लेंगे. पार्टी ने कहा है कि अनुमति न मिलने के बावजूद वह शुक्रवार को महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाएगी.

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ सरकार पर पार्टी नेताओं के साथ 'आतंकवादी' के रूप में व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'पूरा देश देख रहा है कि भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल के नेतृत्व के खिलाफ एक जांच एजेंसी को बिना सोचे-समझे तैनात किया गया है. आप (भाजपा) इस पार्टी, इसके नेताओं और संस्थानों को आतंकवादी मान रहे हैं.'

नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद ईडी ने यहां हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया. सिंघवी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की डिक्शनरी में 'डर' शब्द नहीं है.'

ये भी पढ़ें - मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, लोकतंत्र की रक्षा और सद्भाव के लिए लड़ते रहेंगे: राहुल गांधी

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 4, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.