देखें Video: धनबाद में रेलवे मंगलवार को हटाएगा हनुमान मंदिर, कार्रवाई से पहले विरोध शुरू - Dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16674299-thumbnail-3x2-dhan.jpg)
धनबाद रेलमंडल की ओर से हनुमान मंदिर को हटाने का नोटिस दिया है. इस नोटिस की अवधि सोमवार को समाप्त हो गई. अब मंगलवार को रेलवे प्रशासन मंदिर को हटाने की कार्रवाई करेगी(Railway will remove Hanuman temple on Tuesday). मंदिर के समर्थन में हिंदू धर्म प्रचारक अमन कुमार धनबाद पहुंचे और सोमवार से ही स्थानीय लोगों के साथ विरोध शुरू कर दिया. हालांकि रेलवे ने नोटिस देने वाले अभियंता का ट्रांसफर कर दिया है. इसके बावजूद यहां रहने वाले लोगों के मन में अभी भी भय है. इसकी वजह है कि मंगलवार को रेलवे ने बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है.