धनबाद: रांची के होटल व्यवसायी और विश्व हिंदू परिषद के नेता लाल रणविजय नाथ सहदेव को धनबाद आरपीएफ की टीम ने स्टेशन से बरामद किया है. व्यवसायी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र उरगुट्टू के रहने वाले हैं. परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम चार बजे व्यवसायी का अपहरण हुआ था. जिसको लेकर ठाकुरगांव थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है. जिले के बलियापुर प्रखंड के सीओ प्रवीण कुमार सूचना पर हाल चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे.
बलियापुर अंचल सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि वह होटल व्यवसायी है. आरपीएफ ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर बचाओ बचाओ की आवाज लगाते हुए दौड़ रहे थे. जिसके बाद आरपीएफ ने उन्हें पकड़कर अस्पताल में भर्ती किया है. सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि व्यवसायी का अपहरण कर किसी पहाड़ के ऊपर रखा गया था. उसके पास जो पैसे और सोने की अंगूठी थी, वह छीन ली गई है. हाथों में अभी भी रस्सी लगी हुई है. भाग ना पाए इसलिए उनके पैरों को जलाने की कोशिश की गई.
वहीं व्यवसायी के भाई अजय नाथ सहदेव ने बताया कि गुरुवार को सांई मंदिर में पूजा करने गए थे. पूजा करके घर लौटे, उसके बाद वह फिर होटल के कुछ सामान लाने के लिए निकल गए थे. एक ब्लू कलर की अपाची बाइक पर बैठकर वह पिठोरिया आए. पिठोरिया से ऑटो करके रामपुर के लिए निकल गए. उसके बाद इनका कहीं पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम से वह लापता थे.
ये भी पढ़ें- अपहरण कर बच्ची की कर डाली हत्या, देवघर के कुंडा में फेंका था शव, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
अपहरण के बाद कर दी गई हत्या, बिहार के सिमुलतला में मिली गिरिडीह के शख्स की लाश