यूपी के इस जिले में बुलडोजर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा - श्रावस्ती की बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइच: प्रदेश में बुलडोजर का क्रेज बढ़ रहा है. यही वजह से जिले में श्रावस्ती से बीते शनिवार को एक दूल्हे की 'बुलडोजर' से बारात आई. रिसिया ब्लॉक के अंतर्गत लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती के बादशाह के साथ हुआ. दुल्हन के घर पहुंचने से पहले दूल्हे बादशाह को बुलडोजर पर बैठाकर चौराहे पर घुमाया गया. इस दौरान बाराती अकील, भूरे, शकील समेत कई लोग बुलडोजर पर सवार थे. बारातियों, घरातियों और क्षेत्र के लोगों में इस कदर उत्साह था कि चौक पर 'बुलडोजर बाबा की... जय' की नारेबाजी होने लगी. श्रावस्ती से आए बाराती भूरे प्रधान ने कहा कि कारें तो सभी लाते हैं. कभी हाथी-घोड़ों पर बारात लाने का भी प्रचलन था. हम लोगों ने बुलडोजर पर बारात लाने का फैसला किया और 'बादशाह-रुबीना' के निकाह को यादगार बनाने की सोची.