जब चलती मोटरसाइकिल में दिखा सांप, कोबरा का रेस्क्यू LIVE - धनबाद खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद के एक युवक को चलती मोटरसाइकिल में कोबरा सांप दिख गया. आनन-फानन में उसने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. एक घंटे की कोशिश के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया गया. बुधवार की सुबह तकरीबन 11 बजे बरटांड बस स्टैंड के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक बाइक सवार को अपनी बाइक में जहरीले सांप का फन दिखा. सांप उसे काटता उससे पहले उसने आनन फानन में डिवाइडर के निकट बाइक को किसी तरह छोड़ बाइक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. स्नेक कैचर बजरंगी ने तकरीबन एक घण्टे की कड़ी मश्क्कत के बाद सांप को बाइक से सुरक्षित निकालने में सफल रहा. स्नेक कैचर पकड़े गए सांप को अपने साथ लेकर चला गया. उसने बताया कि सांप को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा.