गढ़वा: जिले के श्री बंशीधर नगर में विधायक अनंत प्रताप देव और पब्लिक के विरोध को देखते हुए रेल प्रशासन को श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मेन रोड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित रेलवे गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने के लिए गए निर्णय से पीछे हटना पड़ा. डीआरएम ने तत्काल रेलवे फाटक बंद नहीं करने का निर्देश दिया है.
रेलवे गेट बंद करने को लेकर विरोध
जानकारी के अनुसार रेलवे के आईडब्ल्यू सत्यनारायण यादव जेसीबी मशीन व तकनीकी टीम के साथ गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने नगर ऊंटारी पहुंचे थे. गेट बंद किए जाने और आधा अधूरा तालाबनुमा एलएचएस चालू करने की भनक मिलते ही गेट पर पब्लिक जुट गई. झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता जमा हो गए और गेट को बंद किए जाने का विरोध करने लगे.
विधायक ने गेट नहीं बंद करने की डीआरएम से की अपील
वहीं लोगों ने स्थानीय विधायक को गेट बंद होने और तालाबनुमा एलएचएस में आवागमन के दौरान पब्लिक को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. विधायक अनंत प्रताप देव भी गेट पर पहुंचे और उन्होंने आईडब्ल्यू से एलएचएस में जलजमाव के कारण आवागमन खासकर पैदल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के विषय में पूछा. आईडब्ल्यू से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक ने डीआरएम धनबाद से फोन पर बात की. विधायक ने डीआरएम से कहा कि अंडरपास में दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है. ऐसे में उसमें लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
डीआरएम ने तत्काल गेट बंद नहीं करने का दिया निर्देश
रेलवे अंडर पास से चार चक्का और बाइक का तो आवागमन हो जाएगा, लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाई होगी. ऐसी स्थिति में रेलवे फाटक को बंद करना अव्यावहारिक है. विधायक ने डीआरएम से एलएचएस का निर्माण कार्य पूर्ण होने और आवागमन सुलभ होने की फुलप्रूफ व्यवस्था होने के बाद ही गेट को बंद करने को कहा है. डीआरएम ने विधायक को सकारात्मक जवाब दिया और गेट को चालू रखने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित किया.
उधर डीआरएम के निर्देश के आलोक में एईएन रेणुकूट ने आईडब्लू को गेट बंद नहीं करने का निर्देश दिया. जिसके बाद आईडब्लू ने गेट को बंद किए जाने संबंधित काम को बंद कर दिया है. विधायक की पहल के बाद गेट से आवागमन जारी रहने पर वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने विधायक की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नार्कोस में आरपीएफ को सफलता, 45 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गढ़वा के तीन रेलवे स्टेशन से करोड़ों का घोटाला, जानिए क्या है मामला
झारखंड से नेताजी का कनेक्शन: गोमो रेलवे स्टेशन पर आखिरी बार देखे गए थे सुभाष चंद्र बोस