लोकसभा में झारखंड: सांसद गीता कोड़ा ने सदन में उठाई वनउपज से रोजगार सृजन का मुद्दा, देखिए क्या मिला जवाब - झारखंड खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान सदन में प्रश्न उठाते हुए कहा कि मैं झारखंड से आती हूं और झारखंड पूरी तरह से आदिवासी बहुल क्षेत्र है. विगत कई वर्षों से स्थानीय लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. अभी हाल ही के दिनों में पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ आदिवासी बच्चियों के साथ तमिलनाडु में बहुत दर्दनाक घटना हुई. क्योंकि वो लोग वहां काम करने गए थे और उनके साथ मारपीट हुई. क्योंकि हम सभी जानते है आदिवासी जो हैं वो पूरी तरह वन पर निर्भर रहते हैं. लोकसभा में गीता कोड़ा ने पूछा कि क्या सरकार के पास ऐसा कोई प्रोग्राम है जिससे भविष्य में वनउपज के माध्यम से रोजगार का सृजन किया जा सके. सांसद गीता कोड़ा द्वारा उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय कौशल विकास और अधमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था स्थिति अभी सामान्य हुई है. सरकार के पास ऐसी योजनाएं है वनउपज के माध्यम से रोजगार का सृजन प्रदान किया जा सके. आगे मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सांसद गीता कोड़ा से मंतव्य मांगा है.