पाकुड़ः जिले में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समरोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मंत्री ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को रखा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
विभागों की ओर से निकाली गई झांकी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई विभागों की ओर से झांकी निकाली गई. जिसमें शिक्षा विभाग, खनन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, कल्याण, आपूर्ति, जेएसएलपीएस, परिवहन सहित कई विभागों की झांकी शामिल थी. आकर्षक झांकी को देख मौजूद स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी नजर आई.
बेहतर काम के लिए मिला सम्मान
इस दौरान परेड टुकड़ियों में शामिल जवानों, विभाग में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मियों सहित शिक्षा, खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनहित के लिए काम कर रही है. आने वाले समय में राज्य को प्रगतिशील बनाया जाएगा. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है.
यहां भी फहराया गया तिरंगा
इधर, समहरणालय में डीसी मनीष कुमार, पुलिस केंद्र में एसपी प्रभात कुमार, न्यायालय में जिला जज, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ सहित सभी प्रखंडो में बीडीओ, अंचल कार्यालय में सीओ, थानों में थानेदार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, विद्यालयों, टेलीफोन केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों में भी झंडा फहराया गया और मिठाईयां बांटी गई. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के स्तर से खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, मैत्री क्रिकेट मैच आदि का आयोजन भी किया गया.
जामताड़ा में मंत्री इरफान ने फहराया झंडा
इधर, जामताड़ा में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से साथ मनाया गया. मुख्य समारोह जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद मंत्री इरफान ने शहीदों की वेदी पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और परेड की सलामी ली.
गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं
इस दौरान जामताड़ा विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है. उन्होंने इसे अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की. इस मौके पर मंत्री इरफान ने राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
मंईयां सम्मान योजना की तारीफ की
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को बहुत ही सफल योजना बताते हुए कहा कि सरकार आने वाले समय में इस तरह की कई अन्य योजनाएं लाने का काम करेगी.
उत्कृष्ट झांकी को किया गया पुरस्कृत
वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकी भी निकाली गई थी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली झांकी को पुरस्कृत किया गया. उधर,जिला व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया.
ये भी पढ़ें-