Video: अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले कोडरमा और गिरिडीह के युवक - koderma boy ayodhya
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 5, 2024, 10:41 PM IST
कोडरमा: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश लेकर अयोध्या धाम पहुंचने के लिए निकल रहे हैं. इन्हीं लोगों में कोडरमा के नगरखारा निवासी 22 वर्षीय विक्कू कुमार राणा का भी शुमार है, जो अयोध्या जा रहे हैं. उनकी इच्छा थी कि वह पैदल ही अयोध्या की यात्रा करें. जिसके बाद वह गिरिडीह जिले के मकतपुर से अयोध्या जा रहे राम भक्त प्रेम चंद्रवंशी के साथ पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े. पैदल ही अयोध्या यात्रा पर निकले दोनों युवकों का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया और जरूरी सामान देकर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया. अयोध्या यात्रा पर निकले प्रेम चंद्रवंशी ने बताया कि वह पेशे से फूल सजावट का काम करते हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के अभिषेक में भाग लेने के लिए पैदल यात्रा करने का उन्होंने संकल्प लिया है, जिसके लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि वह रोजाना 25 से 30 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हैं.