विधायक इरफान अंसारी का अचानक फिसला पैर, गिरने का वीडियो वायरल - irfan fall in river
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18440096-thumbnail-16x9-irfan.jpg)
जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी जोरिया में अचानक हादसे का शिकार हो गए. वे ग्रामीणों की मांग पर निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. तभी फोटो खिंचवाने के चक्कर में विधायक का पैर फिसल गया और वह गिर पड़े. गनीमत रही कि वहां उनके साथ मौजूद समर्थकों ने उन्हें संभाल लिया. हालांकि, इस घटना से उन्हें हाथ में चोट पहुंची है. मामला अर्जुनडीह गांव का है. बताया जाता है कि विधायक इरफान अंसारी गांव में निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने जोरिया में पुल बनाने की मांग की. ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक अपने समर्थकों के साथ जोरिया देखने पहुंचे. वहीं वे पानी में खड़ा होकर अपने समर्थकों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. इसका की वीडियो खूब वायरल हो रहा है.