Pakur News: अल्ट्रासाउंड-एक्सरे के लिए अब मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना, सरकारी अस्पताल में जांच की सुविधा
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिले के मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित जांच के लिए अब न तो यहां वहां भटकना पड़ेगा और न ही अतिरिक्त खर्च कर पश्चिम बंगाल व बिहार जाना पड़ेगा. क्योंकि ये सुविधा जिले के सरकारी अस्पतालों में ही मिलने लगी है. जिससे जिले के लोगों में खुशी दिखी है. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि खास कर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए अतिरिक्त खर्च कर पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य जाना पड़ता था और उन्हें परेशानी भी झेंलनी पड़ती थी, इसके अलावे अन्य मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, साथ ही कई ऐसे मरीज और उसके परिजनों के पास पैसे नहीं रहने के कारण वे सही ढंग से अपनी जांच नहीं करा पाते थे. जिससे सही से उनका इलाज भी नही हो पाता था और इन्ही समस्याओं को देखते हुए सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई और जांच भी शुरू कर दी गयी है. डीसी ने बताया कि यहां मरीजों को अब मुफ्त में इसकी सेवा दी जाएगी. डीसी ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे मशीन लगाई जाएगी ताकि एक्सरे के लिए मरीजों को अब प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय आना नहीं पड़ेगा. मरीज अपने प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सरे करा पाएंगे.