बोकारो में ट्रक में आगः बालबाल बचा ड्राइवर, जानमाल का नुकसान नहीं - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 31, 2023, 9:13 PM IST
बोकारो के पेटरवार तेनुघाट रोड में एक सोलह चक्का ट्रक जलकर खाक हो गया. ट्रक ड्राइवर के अनुसार रांची से गिरिडीह जाने के क्रम मे पेटरवार तेनुघाट रोड पर हादसा हो गया. हादसे में ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया. आगे का टायर फटने के कारण गाड़ी महुआ के पेड़ से टकरा गयी और उसमें आग लग गई. वहीं ड्राइवर ने बताया किसी तरह जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि ट्रक पूरी तरह से खाली था हालांकि इस आग में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गाड़ी ड्राइवर ने बताया मालिक संतोष कुमार पाण्डेय को खबर दे दी गई है. गाड़ी मालिक बोकारो के रहने वाले बताये जाते हैं. गाड़ी का नंबर JH 09BA 2140 है. वहीं गाड़ी मालिक के द्वारा अभी तक थाना में किसी तरह का आवेदन इस घटना के बारे मे नहीं दिया गया है.