बोकारो के चिरा- चास में पेड़ पर फंदे में लटका मिला 30 वर्षीय युवक का शव - BOKARO NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: जिले के चिरा-चास स्थित वार्ड नंबर 2 के महतो टोला में पेड़ पर फंदे से लटका 30 वर्षीय युवक बलराम महतो का शव सन्दिग्ध हालत में पुलिस को मिला है (Suspicious Dead Body found in Bokaro). पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को ग्रामीणों ने पेड़ से लटके युवक के शव के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है. लेकिन मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. वहीं जिस तरह से शव पेड़ से लटका मिला है. पेड़ की हाइट कम होने की वजह से शव का पैर पूरी तरह से जमीन से सटा हुआ था. मृतक के बड़े भाई ने इसे संदिग्ध बताते हुए आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या होने की आशंका जताई है. मृतक बलराम महतो दो बच्चों का पिता है और पेशे से ट्रैक्टर चालक है. जिसकी पत्नी कई दिनों पहले मायके गई थी. वो अभी अपने मायके में ही है. आज सुबह मृतक के टूटे हुए घर के सामने पेड़ पर लटका शव लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST