सिमडेगा में धूमधाम से मनायी जा रही सोहराई और गोवर्धन पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिमडेगा: जिले में सोहराई और गोवर्धन पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है (Sohrai and Govardhan Puja 2022 Celebration in Simdega). सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों में विधिवत पूजा कर प्रक्रिया संपन्न कर रहे हैं. दिपावली (Diwali 2022) के दूसरे दिन, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि को सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से सोहराई और गोवर्धन पूजा की जा रही है. आज के दिन सर्वप्रथम घर की गृहणियां गाय और बछड़े की विधिवत पूजन करती है. इसके बाद गाय के रखवाले यानि चरवाहा की भी पूजा करके उसे नए वस्त्र और दक्षिणा प्रदान करती हैं. तत्पश्चात परिवार के मुखिया द्वारा अपने सभी गाय, बैल, भैंस के लिए अपने खेतों में उपजे हुए तमाम अन्न के साथ-साथ कई तरह की सब्जी को एक साथ पकाकर सर्वप्रथम गाजे-बाजे के साथ सभी पशुओं को खिलाया जाता है. उसके बाद चरवाहा को भोजन कराया जाता है. इसके बाद ही घर वाले भोजन करते हैं. सिमडेगा की अधिकांश आबादी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. ऐसे में सोहराई और गोवर्धन पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिलता है. अपनी संस्कृति के अनुरूप लोग विधिवत पूजन करते हैं और खुशियां मनाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST