झारखंड में आदिवासी महोत्सव 2023: रांची में हो रहे कार्यक्रम में पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड में आदिवासी महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिनों तक होने वाला यह कार्यक्रम बेहद भव्य तरीके से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके पिता और पूर्व सीएम दिशोम गुरू शिबू सोरेन भी शिरकत करने पहुंचे. जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. दो दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में आदिवासी कला-संगीत, सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है. कार्यक्रम में आदिवासी फैशन शो के आलावा पारंपरिक आदिवासी आभूषणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे देश से कलाकार हिस्सा लेने पहुंचे हैं.