रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई है. आग वजह से पूरी दुकान ही जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कोतवाली और हिंदपीढ़ी पुलिस भी मौके पर मौजूद है. आग निजाम कबाड़ी दुकान में लगी है.
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से लाखों का कबाड़ जल कर स्वाहा हो गया. वहीं तीन मंजिला इमारत भी बरबाद हो गई. मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
निजाम कबाड़ी दुकान जलकर राख
रांची के छोटा तालाब के पास स्थित निजाम कबाड़ी दुकान बुधवार को हुई भीषण आग लगी में जलकर स्वाहा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक कबाड़ की दुकान से धुआं निकलता दिखाई दे दिया. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गईं और तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग के भीषण होते ही आसपास के इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई.
कबाड़ दुकान के आसपास की दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बचाने के लिए आसपास से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच पुलिस की सूचना पर दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया. आग की वजह से आसपास के इलाके में हर तरफ काला धुआं भर गया.
आग बुझाने में समय लगेगा
कबाड़ी दुकान के मालिक निजाम के अनुसार आग कैसी लगी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. जितने भी कबाड़ के सामान रखे हुए थे सब कुछ जलकर राख हो गया है.
वहीं, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से आग बुझाने में काफी समय लगेगा. मौके पर कोतवाली और हिंदपीढ़ी पुलिस की टीम भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें:
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, पति और पत्नी की खौफनाक मौत
रांची के कांके में चलती कार में लगी आग, धूं-धूकर जलते वाहन को देखते रहे लोग