Dumka News: एसडीओ ने बासुकीनाथ में दो धर्मशाला को किया सील, चेकिंग में पाई गई कई अनियमितता - Dumka News
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका: अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बासुकीनाथ धाम में संचालित दो धर्मशाला को अनियमितता बरतने के आरोप में सील कर दिया है. एसडीओ ने बताया कि धर्मशाला में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की जा रही थी, इसी क्रम में विद्या भवन एवं मंडल धर्मशाला में साफ सफाई की कमी तथा वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके कारण दोनों धर्मशाला को सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि धर्मशाला संचालक को प्रशासनिक बैठक कर और नोटिस जारी कर जानकारी दी की गई थी. प्रशासन के नियम अनुसार ही धर्मशाला का संचालन करने की बात एसडीओ ने कही. बताया कि जांच में दोनों धर्मशाला में कई अनियमितता पाई गई. फायर सेफ्टी का ना होना, पार्किंग की व्यवस्था ना होना, खाना में केमिकल युक्त रंग का प्रयोग और साफ सफाई का घोर अभाव देखा गया इसलिए तत्काल प्रभाव से धर्मशाला को सील कर दिया गया.