Ranchi Police Holi: रंगों में सराबोर हुई पुलिस, डीजीपी के घर जमी होली की महफिल - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी रांची में आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मियों की होली भी जबरदस्त तरीके से मनी. झारखंड के डीजीपी, सभी आईजी, डीआईजी के साथ-साथ रांची एसएसपी ने भी अपने कनीय और समकक्ष पुलिस अफसरों के साथ जमकर होली मनाई. रांची के एसोसिएशन कार्यालय, पुलिस लाइन, एसएसपी आवास, आईजी आवास और डीजीपी आवास में पुलिसकर्मियों ने खुशी के माहौल में होली मनाई. रांची में पुलिसवालों की होली एसोसिएशन कार्यालय से शुरू हुई. झाल और गाजे-बाजे के साथ होली के गीत गाते पुलिसवाले एसोसिएशन कार्यालय से रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल के आवास पहुंचे, वहां उन्होंने जमकर होली खेली. एसएसपी आवास में होली के बाद डीआईजी आवास और फिर आईजी आवास में भी जम कर होली खेली गई. इस दौरान पुलिसवालों के लिए हर जगह रंग अबीर और लजीज पकवान की व्यवस्था की गई थी. जिसके बाद सभी सीनियर और जूनियर पुलिस अधिकारी होली खेलते हुए डीजीपी अजय सिंह के आवास पहुंचे, जहां पर होली का उत्साह चरम पर दिखा. होली के अवसर पर डीजीपी अपने सभी कनीय पुलिस अधिकारियों के साथ गले मिले और उन्हें गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.