Video: हास्य कवि दिनेश बावरा की हंसी ठिठोली
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची में कवि सम्मेलन में हास्य कवि दिनेश बावरा की हंसी फुहार में झारखंड विधानसभा परिसर सराबोर हो गया (poet Dinesh Bawra at Kavi Sammelan in Ranchi). झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly foundation Day) के मौके पर बुधवार शाम कवि सम्मेलन में दिनेश बावरा की कविताओं ने खूब हंसी ठिठोली बिखेरी. इन सबके बीच मोबाइल के दुष्परिणाम के प्रति सावधान किया. उत्तर प्रदेश के हास्य कवि दिनेश बावरा ने कहा कि मेरे सामने मोबाइल मेरे बच्चे को बर्बाद कर रहा है, इसने एक साथ बैठकर बतियाने वाले समाज छीन लिया है, इसने शादी के कार्ड पर हल्दी के सुगंध को छीना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST