Pakur: जय श्रीराम से गूंजा पाकुड़, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच राम भक्तों ने मनाई रामनवमी - झारखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिले में रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ध्वजारोहण के लिए देखी गई. दिनभर पुरोहितों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कराई. भजन मंडली रामधुन से सभी को मंत्रमुग्ध करते रहे. रामनवमी के मौके पर जिले के सभी प्रखंडों में भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना, सीता राम, बजरंगवली की हुई. रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. रेलवे कॉलोनी से निकाले गए रामनवमी जुलूस में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था. रामनवमी अखाड़े में शामिल रामभक्तों को रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन, हरिणडांगा बाजार, टीनबंगला चौक, बिरसा चौक, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा सहित कई स्थानों पर शर्बत, ठंडा पानी, गुड़ और चना भी दिया गया. एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सीओ आलोक वरण केशरी, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मनोज, मिंटु भारती, मेजर अवधेश कुमार के अलावे दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं जवान रामनवमी अखाड़े के साथ सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद दिखे. जिला प्रशासन ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ कर्मियों के साथ एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा है.