Jharkhand Assembly Session Live: नियोजन नीति को लेकर सवाल-जवाब और हंगामा, देखिए, माननीयों ने क्या-क्या कहा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र में सोमवार को नियोजन और स्थानीय नीति को लेकर सदन में हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ विपक्ष के सदस्यों ने नाय चलतो नाय चलतो और 60-40 को लेकर नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के विधायक वेल में पहुंचकर स्पीकर के आसन के सामने 60-40 नाय चलतो का नारा लगाने लगे. 4 मार्च को सदन की कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने 13 मार्च को नियोजन नीति पर सरकार के जवाब देने की बात कही थी. इसी के बाद प्रश्नकाल में सदस्य नियोजन नीति को लेकर सवाल पूछने लगे. जिसमें निर्दलीय विधायक अमित यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा ने सरकार से नीति स्पष्ट करने को कहा. इसी बीच आजसू विधायक सुदेश महतो ने कहा कि 60 और 40 रेशियो क्या है, सरकार इसे बताए. वहीं नियोजन नीति को सदन में लाने के बजाय कैबिनेट से पारित कराने को लेकर जेएमएम विधायक ने सरकार पर सवाल उठाए. नियोजन नीति को लेकर सरकार की ओर से जवाब दे रहे मंत्री आलमगीर आलम ने सदन को बताया कि सदन द्वारा पारित की गयी और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद इस नीति में संशोधन हुआ है. अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षा संचालन संशोधन नियमावलियों का गठन किया जा चुका है. लेकिन मंत्री के जवाबों को अनसुना करते हुए बीजेपी के विधायक लगातार हंगामा करते रहे. इस हंगामे की वजह से स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.