दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा रविवार 2 फरवरी को अपना 46 वां स्थापना दिवस झारखंड दिवस के रूप में आयोजित किया. इस मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा और दुमका विधायक बसंत सोरेन के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष शामिल हुए. यह रैली संथाल परगना महाविद्यालय मैदान से निकलकर गांधी मैदान पहुंची. रास्ते में सांसद और विधायक ने शहीद सिदो कान्हू और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन संग पहुंचे दुमका
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चार्टर प्लेन से दुमका पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया, साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री सीधे अपने खिजुरिया गांव स्थित आवास पर पहुंचे. रात के करीब सात से आठ बजे सीएम हेमंत सोरेन गांधी मैदान पहुंचेंगे और पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर संथाल परगना से झामुमो के सभी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे.
संथाल परगना के सभी छह जिलों से पहुंचे लोग
झारखंड मुक्ति मोर्चा की रैली में संथाल परगना के सभी छह जिले दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा से पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता काफी संख्या में पहुंचे हैं. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दुमका जिला पुलिस बल के अलावा दूसरे जिलों से भी सुरक्षा कर्मियों को मंगाया गया है. कांस्टेबल, एसआई, इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी स्तर तक के 400 से अधिक पुलिस कर्मी सिर्फ गांधी मैदान में ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीता सोरेन किस परिस्थिति में कर सकती हैं घर वापसी, झामुमो में शामिल होने को लेकर पार्टी ने क्या कहा यहां जानिए
कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ बैठक करेगी पुलिस, सुरक्षा को लेकर बनाएगी रणनीति