ETV Bharat / state

झारखंड में नगर निकाय चुनावः कांग्रेस चाहती है पार्टी सिंबल पर हो इलेक्शन- गुलाम अहमद मीर - MUNICIPAL ELECTION

कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में होने वाले निकाय चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग की है.

Congress party demanded municipal elections on party basis in Jharkhand
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 6:49 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग की है. रविवार को रांची में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी जिलाध्यक्षों के साथ निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई.

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल सह प्रभारी एवं AICC के राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने भी राज्य की सरकार से दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की गुलाम अहमद मीर की मांग का समर्थन किया है. बता दें कि रांची में कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बैठक की.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर और अंबा प्रसाद का बयान (Etv Bharat)

नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर हो, ये फैसला सरकार को लेना है

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कई प्रदेशों में शहरी निकाय चुनाव दलीय आधार पर ही होते हैं. उनकी भी इच्छा है कि आने वाले दिनों में जब राज्य में नगर निकाय का चुनाव हो तो वह दलीय आधार पर हो. अब इसपर फैसला मंत्रिपरिषद और सरकार को लेना होता है. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस बेहद गंभीर है. यह चुनाव दलीय आधार पर हो या गैर-दलीय आधार पर कांग्रेस बेहद मजबूती से और रणनीति के साथ इसमें अपनी भूमिका निभाएगी.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की वास्तविक सरकार निकाय चुनाव से ही बनती है. वहीं कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने कहा कि हमलोगों ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि हमारा जनाधार व्यापक और शहरी इलाकों में भी है इसलिए नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर हो.

2018 में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव दलीय आधार पर थे

वर्ष 2018 में राज्य में हुए नगर निकाय चुनाव में जहां पार्षदों का चुनाव गैर दलीय हुए थे जबकि मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव दलीय आधार पर हुए थे. बाद के दिनों में सरकार ने नगर निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर कराने का फैसला लिया था. वर्तमान समय में आगामी निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर होना है, अगर दलीय आधार पर चुनाव कराने का निर्णय सरकार के स्तर पर लिया जाता है तो उसके लिए सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.

इसे भी पढ़ें- रांची पहुंचेंगे गुलाम अहमद मीर, नगर निकाय चुनाव को लेकर बनेगी खास रणनीति

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू

इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू, बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग की है. रविवार को रांची में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी जिलाध्यक्षों के साथ निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई.

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल सह प्रभारी एवं AICC के राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने भी राज्य की सरकार से दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की गुलाम अहमद मीर की मांग का समर्थन किया है. बता दें कि रांची में कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बैठक की.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर और अंबा प्रसाद का बयान (Etv Bharat)

नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर हो, ये फैसला सरकार को लेना है

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कई प्रदेशों में शहरी निकाय चुनाव दलीय आधार पर ही होते हैं. उनकी भी इच्छा है कि आने वाले दिनों में जब राज्य में नगर निकाय का चुनाव हो तो वह दलीय आधार पर हो. अब इसपर फैसला मंत्रिपरिषद और सरकार को लेना होता है. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस बेहद गंभीर है. यह चुनाव दलीय आधार पर हो या गैर-दलीय आधार पर कांग्रेस बेहद मजबूती से और रणनीति के साथ इसमें अपनी भूमिका निभाएगी.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की वास्तविक सरकार निकाय चुनाव से ही बनती है. वहीं कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने कहा कि हमलोगों ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि हमारा जनाधार व्यापक और शहरी इलाकों में भी है इसलिए नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर हो.

2018 में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव दलीय आधार पर थे

वर्ष 2018 में राज्य में हुए नगर निकाय चुनाव में जहां पार्षदों का चुनाव गैर दलीय हुए थे जबकि मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव दलीय आधार पर हुए थे. बाद के दिनों में सरकार ने नगर निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर कराने का फैसला लिया था. वर्तमान समय में आगामी निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर होना है, अगर दलीय आधार पर चुनाव कराने का निर्णय सरकार के स्तर पर लिया जाता है तो उसके लिए सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.

इसे भी पढ़ें- रांची पहुंचेंगे गुलाम अहमद मीर, नगर निकाय चुनाव को लेकर बनेगी खास रणनीति

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू

इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू, बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.