Jagarnath Mahto Passed Away: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर कार्यकताओं में शोक की लहर,दी श्रद्धांजलि - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. चेन्नई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. झामुमो के बड़े नेता हो या कोई कार्यकता सभी इसे अपूरणीय क्षति बता रहे हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो काफी लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है. गुरुवार की सुबह 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका इलाज चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया है. वहीं धनबाद में भी जेएमएम नेता और कार्यकर्ता शोकाकुल हैं. निरसा के संजय चौक मैथन में झामुमो के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चला रहे थे तभी यह दुख भरी खबर उन्हें प्राप्त हुई. सभी कार्यकताओ ने 2 मिनट का मौन रख कर अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि झारखंड आंदोलन का एक चिराग बुझ गया. राज्य और पार्टी के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.