बोकारोः स्वास्थ्य विभाग के उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक, आईएमए बोकारो के हाल में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उपनिदेशक डा. सिद्धार्थ सान्याल ने की. इसमे बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा और चतरा जिलों के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में अस्पतालों के उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और मानव संसाधनों के सही उपयोग पर जोर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) को लागू करने, ई-संजीवनी का विस्तार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उन्नयन और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार और डाटा अपलोड करने पर विशेष जोर दिया गया.
बैठक में इन पांच बिंदुओं पर चिकित्सकों ने विस्तृत विचार विमर्श किया और सुधार की दिशा में कई अहम निर्णय भी लिए गए. चिकित्सकों ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर है. अस्पतालों के उन्नयन, दवाओं की उपलब्धता, मानव संसाधन का सही उपयोग और साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.
डा. सिद्धार्थ सान्याल ने सामुदायिक स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उनका मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं का असल फायदा लोगों तक तभी पहुंच सकता है जब हम न सिर्फ अस्पतालों तक, बल्कि समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य संदेश और सेवाएं पहुंचाएं.
ये भी पढ़ेंः
हजारीबाग को संजीवनी सेवा कुटीर की सौगात, ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को मिलेगी मदद