ETV Bharat / state

अबुआ बजट बनाने के लिए हेमंत सरकार मांग रही है 'जनता से सुझाव', भाजपा ने कसा तंज - PUBLIC SUGGESTIONS FOR BUDGET

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बजट के लिये जनता की राय मांगी है. उनका कहना है सर्वोत्तम सुझाव को बजट में शामिल किया जाएगा.

PUBLIC SUGGESTIONS FOR BUDGET
झारखंड के बजट को लेकर नेताओं के बयान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 16 hours ago

रांची: हेमंत सोरेन सरकार वर्ष 2025-26 के आम बजट के लिए जनता की राय मांग रही है. सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक के दलों के साथ-साथ वित्त मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक का दावा है कि जनता से मिले सुझाव और सलाह में से जो भी 'सुझाव' सर्वोत्तम होंगे, उन्हें बजट का हिस्सा बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 04 जनवरी को 'अबुआ बजट एप' भी लॉन्च कर दिया है, जो 17 जनवरी तक एक्टिव रहेगा.

हेमंत सरकार द्वारा अबुआ बजट को लेकर जनता से मांगी जा रही राय पर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गांव की सरकार बनाने और गांव से सरकार चलाने का दावा करने वाली सरकार 'एप' और 'ईमेल' से आम लोगों की 'राय' मांग रही है. अब गांव के कितने लोग ईमेल और एप फ्रेंडली हैं यह बड़ा सवाल है.

झारखंड के बजट को लेकर नेताओं के बयान (Etv Bharat)

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गांव से सरकार चलाने का दावा करने वाली सरकार के बजट में झारखंड के गांव कस्बों के लोगों की राय शामिल नहीं होगी और न ही उन्हें सर्वोत्तम सुझाव के बदले कोई fनाम ही मिलने जा रहा है. दरअसल, सरकार बात तो ग्रामीण विकास और गांव के लोगों की करती है लेकिन काम उनके लिए नहीं करती.

विपक्ष को संतुष्ट नहीं किया जा सकता- झामुमो

अबुआ बजट को लेकर एप और ईमेल के माध्यम से आम लोगों से राय मांगने पर भाजपा द्वारा उठाये जा रहे सवाल के जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राज्य में विपक्ष हठधर्मी है, उसे संतुष्ट नहीं किया जा सकता है.

झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड का बजट आमजनों की इच्छा के अनुरूप हो, इसके लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने बेहतरीन परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की है. अगले वित्तीय वर्ष का बजट एक समावेशी बजट होगा. इसमें बेहतरीन सुझाव आएंगे और उस पर सरकार अमल भी करेगी.

झारखंडवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा बजटः वित्त मंत्री

अबुआ बजट के लिए जनता से मांगी जा रही राय को एक बेहतरीन पहल बताते हुए राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और झारखंडी भावनाओं के अनुरूप बजट बनाना चाहती है. इस बार के बजट में गरीबों, वंचितों, युवाओं और महिलाओं सभी की उम्मीदों को शामिल किया जाएगा.

पिछले वर्ष 721 सुझाव मिले थेः राधाकृष्ण किशोर

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट से पहले भी जनता से सलाह मांगीं गयी थी. उस समय 721 सुझाव जनता से प्राप्त हुए थे जिसमें 27-28 सुझावों को बजट में शामिल किया गया था. अब जबकि इस वर्ष भी जनता से सुझाव मांगें गए हैं, उसके बाद जो भी सर्वोत्तम सुझाव आएंगे, उसे सरकार निश्चित रूप से अपने बजट का हिस्सा बनाएगी.

यह भी पढ़ें:

झारखंड बजट: राजस्व, घाटे के आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया, लेकिन सार्वजनिक व्यय में हुआ उल्लेखनीय सुधार

झारखंड बजट के लिए विशेषज्ञ और जनता से सुझाव आमंत्रित, तीन सर्वश्रेष्ठ सलाह देने वाले होंगे सम्मानित

रांची: हेमंत सोरेन सरकार वर्ष 2025-26 के आम बजट के लिए जनता की राय मांग रही है. सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक के दलों के साथ-साथ वित्त मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक का दावा है कि जनता से मिले सुझाव और सलाह में से जो भी 'सुझाव' सर्वोत्तम होंगे, उन्हें बजट का हिस्सा बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 04 जनवरी को 'अबुआ बजट एप' भी लॉन्च कर दिया है, जो 17 जनवरी तक एक्टिव रहेगा.

हेमंत सरकार द्वारा अबुआ बजट को लेकर जनता से मांगी जा रही राय पर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गांव की सरकार बनाने और गांव से सरकार चलाने का दावा करने वाली सरकार 'एप' और 'ईमेल' से आम लोगों की 'राय' मांग रही है. अब गांव के कितने लोग ईमेल और एप फ्रेंडली हैं यह बड़ा सवाल है.

झारखंड के बजट को लेकर नेताओं के बयान (Etv Bharat)

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गांव से सरकार चलाने का दावा करने वाली सरकार के बजट में झारखंड के गांव कस्बों के लोगों की राय शामिल नहीं होगी और न ही उन्हें सर्वोत्तम सुझाव के बदले कोई fनाम ही मिलने जा रहा है. दरअसल, सरकार बात तो ग्रामीण विकास और गांव के लोगों की करती है लेकिन काम उनके लिए नहीं करती.

विपक्ष को संतुष्ट नहीं किया जा सकता- झामुमो

अबुआ बजट को लेकर एप और ईमेल के माध्यम से आम लोगों से राय मांगने पर भाजपा द्वारा उठाये जा रहे सवाल के जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राज्य में विपक्ष हठधर्मी है, उसे संतुष्ट नहीं किया जा सकता है.

झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड का बजट आमजनों की इच्छा के अनुरूप हो, इसके लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने बेहतरीन परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की है. अगले वित्तीय वर्ष का बजट एक समावेशी बजट होगा. इसमें बेहतरीन सुझाव आएंगे और उस पर सरकार अमल भी करेगी.

झारखंडवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा बजटः वित्त मंत्री

अबुआ बजट के लिए जनता से मांगी जा रही राय को एक बेहतरीन पहल बताते हुए राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड की सभ्यता, संस्कृति और झारखंडी भावनाओं के अनुरूप बजट बनाना चाहती है. इस बार के बजट में गरीबों, वंचितों, युवाओं और महिलाओं सभी की उम्मीदों को शामिल किया जाएगा.

पिछले वर्ष 721 सुझाव मिले थेः राधाकृष्ण किशोर

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट से पहले भी जनता से सलाह मांगीं गयी थी. उस समय 721 सुझाव जनता से प्राप्त हुए थे जिसमें 27-28 सुझावों को बजट में शामिल किया गया था. अब जबकि इस वर्ष भी जनता से सुझाव मांगें गए हैं, उसके बाद जो भी सर्वोत्तम सुझाव आएंगे, उसे सरकार निश्चित रूप से अपने बजट का हिस्सा बनाएगी.

यह भी पढ़ें:

झारखंड बजट: राजस्व, घाटे के आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया, लेकिन सार्वजनिक व्यय में हुआ उल्लेखनीय सुधार

झारखंड बजट के लिए विशेषज्ञ और जनता से सुझाव आमंत्रित, तीन सर्वश्रेष्ठ सलाह देने वाले होंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.