धनबाद: जिले में एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला 28 दिनों से लापता थी. महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस महिला की तलाश कर रही थी. परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने महिला के पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र निवासी नीरज झा पर अपनी ही पत्नी अपराजिता की हत्या कर शव को नदी किनारे पुल के नीचे फेंकने का आरोप है. आरोप लगाया गया है कि नीरज ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव को नदी में फेंक दिया. इसके बाद अपराजिता के माता-पिता को उसके लापता होने की सूचना दी.
अपराजिता का मायका बरौनी में है. नीरज की बात पर मायके वाले को भरोसा नहीं हुआ. जिसके बाद 23 दिसंबर को अपराजिता की मां गिरीश देवी मधुबन थाना पहुंचीं. मां गिरीश देवी ने अपराजिता के अपहरण और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आज अपराजिता का शव राजगंज थाना क्षेत्र के कतरी नदी पुल के नीचे से बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
अपराजिता के चाचा ने बताया कि अपराजिता की शादी 2022 में हुई थी. दहेज के तौर पर आठ लाख रुपये नकद दिए गए थे. शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से नीरज अपराजिता के साथ दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करता था. अपराजिता के लापता होने के बाद पति समेत छह लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हम लोग पिछले पांच दिनों से धनबाद में हैं. सांसद मदद कर रहे हैं. थाने में दबाव डालने के बाद यह शव बरामद हुआ.
परिजनों का आरोप है कि अर्पिता की हत्या की गई है. हत्या के बाद उसे जंगल में ले जाकर फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि अपराजिता का पति 10 तारीख को हत्या करने के बाद 12 तारीख को वह हमारे घर बरौनी पहुंचा था. वह स्कॉर्पियो खरीदने के लिए पैसे की मांग कर रहा था. जिसके लिए उन्होंने नीरज को 50 हजार रुपये भी दिए थे.
परिजनों का आरोप है कि अपराजिता को उसका पति अपने परिजनों से फोन पर बात नहीं करने देता था. पति नीरज कहता था कि अगर अर्पिता के घर से कोई मेरे पास आया तो हम लोग आत्महत्या कर लेंगे. वह हमेशा धमकी देता था.
अपराजिता की मां गिरीश देवी ने बताया कि पति नीरज 12 दिसंबर को आया था. उसने कहा कि तुम्हारी बेटी घर से भाग गई है. उसने धमकी देकर 50 हजार रुपए लिए कि बेटी भाग गई है. लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि उनलोगों ने मिलकर बेटी को मार डाला.
वहीं मामले को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को अपराजिता की मां गिरीश देवी ने अपहरण और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. अपराजिता का शव आज राजगंज थाना क्षेत्र के कतरी नदी के पुल के नीचे से बरामद किया गया. गिरीश देवी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अपराजिता के पति नीरज झा, अपराजिता की सास और दो ननद को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:
जामताड़ा में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत 2 की मौत, तीन मजदूर घायल
बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो लोग रह गए सन्न
पलामू में सात महीने के गर्भवती की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति, सास और ससुर गिरफ्तार