ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के सर्वर में आई तकनीकी खराबी, महिलाओं की बढ़ी परेशानी - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां योजना के लिए अपना आवेदन जमा करने वाली महिलाएं आज कल बेहद परेशान हैं. उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

Maiyan Samman Yojana
मंईयां योजना के लिए आवेदन देने पहुंची महिलाएं (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 23 hours ago

रांची: मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए हर महीने का हकदार बनने की चाहत रख रही महिलाएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. राज्य सरकार ने प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. मगर कुछ दिनों से विभाग का सर्वर डाउन होने की वजह से नया आवेदन नहीं लिया जा रहा है. सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से परेशान महिलाएं प्रज्ञा केन्द्र से लेकर अंचल कार्यालय तक की चक्कर काट रही हैं.

मंईयां सम्मान योजना के सर्वर में आई तकनीकी खराबी (ईटीवी भारत)

मंगलवार 07 जनवरी को बड़ी संख्या सदर अंचल कार्यालय पहुंची महिलाओं ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि प्रज्ञा केन्द्र आवेदन ले नहीं रहा है और अंचल कार्यालय सुन नहीं रहा है, आखिर जाएं तो कहां जाएं. रांची सदर अंचल पहुंची विलशन खातून कहती हैं कि उन्होंने इस उम्मीद के साथ राशन कार्ड बनवाया कि मंईयां योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा. मगर अब आवेदन लेना ही बंद हो गया है. कुछ इसी तरह की परेशानी रांची के हिन्दपीड़ी की नेहा बताती हैं.

प्रज्ञा केन्द्र में नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन

मंईयां योजना का आवेदन लेकर प्रज्ञा केंद्र से लेकर अंचल कार्यालय तक का चक्कर काट रही महिलाओं की परेशानी दूर करने के बजाय सरकार इस दिशा में चुप्पी साथ कर रखी है. सदर अंचल के अंचल अधिकारी जहां मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा करने की बात प्रज्ञा केंद्र में करते हैं. तो वहीं प्रज्ञा केन्द्र के संचालक सर्वर डाउन रहने की वजह से आवेदन जमा नहीं लेने की बात कहते हुए महिलाओं को अंचल कार्यालय से संपर्क करने की बात कहते हैं. ऐसे में आवेदन लेकर महिलाएं इधर से उधर सरकारी कार्यालय में भटकने को मजबूर हैं.

सदर अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे से जब महिलाओं की परेशानी के बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि कुछ तकनीकी कारणों से हो सकता है कि प्रज्ञा केंद्र में फ्रेश फॉर्म नहीं लिया जा रहा हो. मगर अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में इस संबंध में वे कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

इधर समाहरणालय परिसर में स्थित प्रज्ञा केंद्र की संचालिका शबनम प्रसाद का कहना है कि जब सर्वर ही डाउन रहेगा तो ऑनलाइन आवेदन कैसे भरा जाएगा. यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है और इसमें जब तक सुधार नहीं हो जाता तब तक फ्रेश आवेदन लेना मुमकिन नहीं है. इन सब परेशानियों के बीच कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो तीन से चार बार अब तक आवेदन कर चुकी हैं. इसके बावजूद उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के दौरान ऑपरेटर के द्वारा की गई गलत इंट्री की वजह से भुग्तभोगी महिलाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना मेगा इवेंट या कुछ और, जानिए आखिर महिला क्यों कर रहीं शिकायत!

मंईयां सम्मान के बाद अब इनकी भी सुन लो सरकार! कई महीनों से पेंशन का इंतजार कर रहे लोगों ने सुनाई अपनी पीड़ा

रांची: मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए हर महीने का हकदार बनने की चाहत रख रही महिलाएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. राज्य सरकार ने प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. मगर कुछ दिनों से विभाग का सर्वर डाउन होने की वजह से नया आवेदन नहीं लिया जा रहा है. सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से परेशान महिलाएं प्रज्ञा केन्द्र से लेकर अंचल कार्यालय तक की चक्कर काट रही हैं.

मंईयां सम्मान योजना के सर्वर में आई तकनीकी खराबी (ईटीवी भारत)

मंगलवार 07 जनवरी को बड़ी संख्या सदर अंचल कार्यालय पहुंची महिलाओं ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि प्रज्ञा केन्द्र आवेदन ले नहीं रहा है और अंचल कार्यालय सुन नहीं रहा है, आखिर जाएं तो कहां जाएं. रांची सदर अंचल पहुंची विलशन खातून कहती हैं कि उन्होंने इस उम्मीद के साथ राशन कार्ड बनवाया कि मंईयां योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा. मगर अब आवेदन लेना ही बंद हो गया है. कुछ इसी तरह की परेशानी रांची के हिन्दपीड़ी की नेहा बताती हैं.

प्रज्ञा केन्द्र में नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन

मंईयां योजना का आवेदन लेकर प्रज्ञा केंद्र से लेकर अंचल कार्यालय तक का चक्कर काट रही महिलाओं की परेशानी दूर करने के बजाय सरकार इस दिशा में चुप्पी साथ कर रखी है. सदर अंचल के अंचल अधिकारी जहां मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा करने की बात प्रज्ञा केंद्र में करते हैं. तो वहीं प्रज्ञा केन्द्र के संचालक सर्वर डाउन रहने की वजह से आवेदन जमा नहीं लेने की बात कहते हुए महिलाओं को अंचल कार्यालय से संपर्क करने की बात कहते हैं. ऐसे में आवेदन लेकर महिलाएं इधर से उधर सरकारी कार्यालय में भटकने को मजबूर हैं.

सदर अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे से जब महिलाओं की परेशानी के बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि कुछ तकनीकी कारणों से हो सकता है कि प्रज्ञा केंद्र में फ्रेश फॉर्म नहीं लिया जा रहा हो. मगर अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में इस संबंध में वे कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

इधर समाहरणालय परिसर में स्थित प्रज्ञा केंद्र की संचालिका शबनम प्रसाद का कहना है कि जब सर्वर ही डाउन रहेगा तो ऑनलाइन आवेदन कैसे भरा जाएगा. यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है और इसमें जब तक सुधार नहीं हो जाता तब तक फ्रेश आवेदन लेना मुमकिन नहीं है. इन सब परेशानियों के बीच कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो तीन से चार बार अब तक आवेदन कर चुकी हैं. इसके बावजूद उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के दौरान ऑपरेटर के द्वारा की गई गलत इंट्री की वजह से भुग्तभोगी महिलाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना मेगा इवेंट या कुछ और, जानिए आखिर महिला क्यों कर रहीं शिकायत!

मंईयां सम्मान के बाद अब इनकी भी सुन लो सरकार! कई महीनों से पेंशन का इंतजार कर रहे लोगों ने सुनाई अपनी पीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.