VIDEO: मोबाइल दुकान में चोरी मामले का खुलासा, दर्जनों फोन के साथ 6 चोर गिरफ्तार - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16876074-190-16876074-1667974404965.jpg)
कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह में एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किए गए दर्जनों मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज बरामद कर लिए गए हैं, जबकि इसी मोबाइल दुकान के पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल दुकान में चोरी को लेकर मरकच्चो थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद इस मामले में कोडरमा पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से एक संदिग्ध को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी है, जिन्हें हजारीबाग के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पकड़े गए दोनों नाबालिग आरोपी गिरिडीह जिला के हीरोडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी सुमित साव ने बताया कि संदेह के आधार पर पकड़े गए दीपक कुमार की निशानदेही पर चोरी किए गए मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST