धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 16, 2023, 10:58 PM IST
धनबाद: बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में शनिवार को तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई. गैस बनते ही गैस का रिसाव तेजी से होने लगा. जिसके बाद घटनास्थल के पास रहने वाले अमृत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां और लक्ष्मण प्रसाद ने अपना घर खाली कर दिया. घर का सामान निकालकर खुले मैदान में रख दिया गया है. घटना भोलानाथ बसेरिया स्थित दुर्गा मंदिर नंबर 4 के पास की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंचे. विधायक ने बीसीसीएल के सीएमडी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी दी. स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति नाराजगी भी देखी गयी. लोगों ने कहा कि हम बीसीसीएल प्रबंधन से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक हमारा सुरक्षित पुनर्वास नहीं किया जा सका है. जिसके कारण हम भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी कई बार बीसीसीएल को दी गयी. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन इस दिशा में पहल नहीं कर रहा है. लोगों ने बीसीसीएल से आसपास के लोगों को पुनर्वासित करने की मांग की है. पुनर्वास नहीं होने की स्थिति में लोगों को भविष्य में भी जान का खतरा बना रहेगा.