Murder in Godda: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, परिवार वालों पर शक - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा में हत्या से सनसनी है. यहां जमीन विवाद में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जमीन विवाद में हत्या की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के महड़ा गांव में शनिवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक श्यामसुंदर ठाकुर गोड्डा बाजार से लौटते वक्त देर शाम कुछ लोगों ने पीट पीटकर मार डाला. श्यामसुंदर जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की. इस दौरान उन्होंने गांव के बाहर श्यामसुंदर ठाकुर का शव खून से लथपथ अवस्था में पाया. परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों के अनुसार जमीन को लेकर परिवार का आपस में विवाद चल रहा था. इसे लेकर पूर्व में कई बार पंचायत हुई थी. इसके बावजूद विपक्षी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती थी.