Vistadome Coach Train: झारखंड को पहली बार मिली विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की सौगात, जानिए क्या है खासियत - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 12, 2023, 5:22 PM IST
झारखंड को पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की सौगात मिली है. न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में ये सौगात मिली है. इस इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले लोग विस्टाडोम कोच में बैठ कर तिलैया डैम और हजारीबाग की मनोरम वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे. न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच लगाया गया है. ये कोच लोगों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है और इसे लेकर वो उत्साहित भी हैं. इस कोच के शीशे पूरी तरह से पारदर्शी हैं और छत भी खुली कांच के हैं. इस कोच की सीट 90 डिग्री तक खिड़की की तरफ घूमती है. जिससे इसमें यात्रा करने वाले लोग प्राकृतिक नजारे का भरपूर आनंद ले सकें. इस कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें यात्रा करते समय लोगों को खिड़की की साइड के साथ-साथ ऊपर की ओर का दृश्य भी भरपूर दिखाई देता है.